Loading election data...

IND vs ENG Test: जॉनी बेयरस्टो का कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने फैंस को दिया फ्लाइंग किस, VIDEO वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो के बीच बहस हुई. बेयरस्टो का कैच अंत में कोहली ने लपका. कोहली कैच लेने के बाद चेहरे पर अजीब मुस्कान लिये फैंस को फ्लाइंग किस दे रहे थे. इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 11:53 PM

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में चल रहे पुनर्निर्धारित 5वें टेस्ट के तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो और विराट कोहली का विवाद खुलकर सामने आया. दोनों के बीच मैदान पर गर्मागर्म बहस भी हुई. इस बहस के तुरंत बाद बेयरस्टो ने केवल 119 गेंदों पर अपना शतक जमाया, लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चली. 106 रन के स्कोर पर आखिरकार स्लिप में विराट कोहली ने ही उनका कैच पकड़ा.

विराट कोहली ने पकड़ा बेयरस्टो का कैच

उस समय विराट कोहली के चेहरे पर एक गजब की मुस्कान थी. जब उन्होंने जॉनी बेयरस्टो का कैच पकड़ा. यह एक शानदार कैच था. उन्होंने बेयरस्टो को 106 रन पर आउट करने के लिए मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच लिया था. जैसे ही इंग्लैंड का स्टार पवेलियन वापस चला गया, कोहली ने दर्शकों की ओर एक फ्लाइंग किस फेंका. बेयरस्टो के रूप में भारत को एक बड़ी सफलता मिली.

Also Read: IND vs ENG Test: मैच के दौरान आपस में भिड़े विराट कोहली और जॉनी बेयरस्टो, देखें VIDEO
बेयरस्टो ने गेंदबाजों को किया परेशान

जॉनी बेयरस्टो के शतक ने इंग्लैंड को 84/5 से आगे बढ़ने में काफी मदद की. एक बार जब बेयरस्टो ने अपना आक्रमण शुरू किया, तो उन्होंने और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव डाला. इसके बाद स्टोक्स तो पवेलियन लौट गये, लेकिन सैम बिलिंग्स के क्रीज पर आने के बाद भी बेयरस्टो ने अपना क्रूर हमला जारी रखा. उन्होंने दूसरे सत्र के फिर से शुरू होने के तुरंत बाद अपना शतक पूरा किया.


जॉनी बेयरस्टो का पांचवां शतक

जॉनी बेयरस्टो ने अपना पांचवा शतक जड़ा. एक बार बेयरस्टो के आउट होने के बाद बाकी खिलाड़ी जल्दी चले गये और भारत ने इंग्लैंड को 284 रनों पर समेट दिया और पहली पारी में 132 रन की बढ़त बना ली. मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी ने भी दो बार विकेट चटकाये और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

Also Read: India vs England 5th Test Live: विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट, भारत को तीसरा झटका IND 416 & 86/3
भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये

भारत ने पहली पारी में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के शतकों से 416 रन बनाये. पंत ने सिर्फ 111 गेंदों में 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाए, जबकि जडेजा ने 104 रन बनाए. बुमराह ने भी बल्ले से अपनी भूमिका निभाई और सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली. बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाकर ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version