15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test: इंग्लैंड ने जारी किया प्लेइंग XI, जेम्स एंडरसन की वापसी ने बढ़ायी टीम इंडिया की टेंशन

भारत एक जुलाई शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा टेस्ट मुकाबला खेलेगा. नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बाहर हो गये हैं. जसप्रीत बुमराह के हाथों टीम की कप्तानी सौंपी गयी है. इधर, इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है और सबसे उल्लेखनीय नाम अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम में लौट आये हैं. एंडरसन शुक्रवार को जब मैदान उतरेंगे तो वे 40 साल से सिर्फ एक महीने कम के होंगे. उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 14 विकेट लिए, लेकिन इंग्लैंड को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.

जेम्स एंडरसन करते हैं घातक गेंदबाजी

जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए आराम दिया गया था. वह अभ भारत को सीरीज जीतने से रोकने की कोशिश करेंगे. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे हैं. टीम इंडिया को सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए केवल इस मैच को ड्रॉ करना होगा. एंडरसन, जेमी ओवरटन की जगह लेंगे और संभवत: स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे.

Also Read: Eng vs Ind: रोहित शर्मा के कवर के तौर पर टीम इंडिया से जुड़ेंगे मयंक अग्रवाल, ‘हिटमैन’ हो सकते हैं बाहर
सैम बिलिंग्स करेंगे विकेटकीपिंग

इसके अलावा सैम बिलिंग्स को भी टीम में शामिल किया गया है. बिलिंग्स, बेन फॉक्स के स्थान पर विकेटकीपिंग करेंगे. बेन कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस टेस्ट से बाहर हो गये हैं. भारत को भी एक बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा फिर से कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इस वजह से वे टीम से बाहर हो गये हैं और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेवारी होगी.


भारत ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की

भारत ने अभी तक अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है. भारतीय टीम तीन सप्ताह के लंबे दौरे के लिए इंग्लैंड में एकत्र हुई है, इस दौरान टीम को एक निलंबित आखिरी टेस्ट मैच खेना है. उसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पांचवा टेस्ट एक जुलाई से शुरू होगा. हालांकि, यह मूल रूप से पिछले साल ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना था, लेकिन भारतीय खेमे में कोरोना के प्रकोप के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.

Also Read: England vs India, 5th Test: 35 साल बाद फिर तेज गेंदबाज बना टीम इंडिया का कप्तान, रोहित शर्मा बाहर
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, एलेक्स लीस, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें