26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test Match Day 4: भारत की निगाहें वापसी पर

ओली पोप की जुझारू पारी के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम आज इंग्लैंड टीम को कम के स्कोर पर रोकना चाहेगी. भारत की निगाहें मैच में वापसी पर होगी.

ओली पोप की जुझारू पारी के दम पर इंग्लैंड ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले टेस्ट के तीसरे दिन 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं. पोप 148 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाजों ने काफी प्रयास किए लेकिन पोप को डिगा नहीं पाए. खेल के चौथे दिन भारत पोप को सबसे पहले आउट करना चाहेगा. इससे पहले भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 190 रनों की बढ़त बनाई. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने उसे अच्छी शुरुआत दी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाकर अंग्रेजों को बड़ा झटका दिया. जो रूट एक बार फिर बुमराह के शिकार बने. रविचंद्रन अश्विन ने भी दो विकेट चटकाए. टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम की निगाहें मैच में वापसी पर होगी. भारतीय टीम आज इंग्लैंड टीम को कम के स्कोर पर रोकना चाहेगी. यदि भारतीय टीम ओली पोप को चाय ब्रेक से पहले आउट कर देती है तो संभावना जताई जा रही है कि भारत, इंग्लैंड की टीम को जल्द ढेर कर देगी.

Also Read: झारखंड में एक ऐसा गांव, जहां हर घर की बेटी खेलती है फुटबॉल
भारतीय टीम की निगाहें ओली पोप के विकेट पर

इंग्लैंड हैदराबाद में भारत के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन 6 विकेट पर 316 रन खेल रही है. ओली पोप (148) और रेहान अहमद (16) क्रीज पर नाबाद हैं और मेहमान टीम 126 रनों से आगे है. इससे पहले तीसरे दिन भारत मेहमानों पर 190 रन की बढ़त के साथ 436 रन पर ढेर हो गया था. बाद में, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम के लिए दो-दो विकेट लिए, लेकिन पोप की नाबाद पारी के कारण इंग्लैंड खेल में बने रहने में सफल रहा है. भारतीय टीम की निगाहें ओली पोप के विकेट पर होगी.

जडेजा के मिल रहे टर्न से हैरान हुए पीटरसन

जडेजा को मिल रहे टर्न से हैरान पीटरसन ने कमेंट्री बॉक्स में कहा कि जडेजा की पहली दो गेंदें जिस तरह से टर्न हुईं, उसे देखें. यह टेस्ट मैच का पहला दिन है. गेंद को इतना अधिक टर्न नहीं करना चाहिए. उनके ऐसा कहते ही भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज खराब तकनीक के कारण आउट हुए. पिच का शायद ही इससे कोई लेना-देना था.

Also Read: Australian Open 2024: बोपन्ना ने रचा इतिहास, जानें कितनी मिली पुरस्कार राशि
सुनील गावस्कर ने ऐसे दिया जवाब

गावस्कर ने यह भी कहा कि टीमों को भारत आने पर पहले दिन से ही गेंद टर्न होने की उम्मीद करनी चाहिए. गावस्कर ने कहा कि आप यह उम्मीद नहीं करते कि गेंद सीधी आएगी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि गेंद घूम रही थी और उछल रही थी. आउट होने वालों को देखें. मिड ऑन पर क्रॉली ने कैच दिया. रूट ने स्वीप करते हुए अपना विकेट गंवाया. जो भी बल्लेबाज आउट हुए, उनकी तकनीक अच्छी नहीं थी. गेंद उतनी टर्न और उछाल नहीं ले रही थी.

पिच से गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मिल रही है मदद

यह पिच वैसी नहीं है जैसी इंग्लैंड को अहमदाबाद में मिली थी, जब उन्होंने 2021 में यहां का दौरा किया था. पिच से गेंदबाजों को तो मदद मिल ही रही है. बल्लेबाजों ने भी यहां खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भारतीय स्पिनरों के आने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले 10 ओवरों में लगभग पांच रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन ने अपने दूसरे ही ओवर में डकेट को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

Also Read: Rohan Bopanna: 43 साल की उम्र में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें