23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें क्या है ICC Code of Conduct और इसका कब किया जाता है प्रयोग

भारत पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरा झटका लगा. दरअसल, आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. चलिए जानते हैं क्या होता है कोड ऑफ कंडक्ट और उसके नियम के बारे में.

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है. भारत टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को 28 रन से हराकर पहले टेस्ट मैच को जीत लिया था. खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी ओली पोप ने कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी तरफ भारत पहले टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरा झटका लगा. दरअसल, आईसीसी ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह पर आईसीसी नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया गया. बहरहाल, इसके लिए अधिकारिक तौर पर जसप्रीत बुमराह को फटकार का सामना करना पड़ा है. चलिए जानते हैं क्या होता है कोड ऑफ कंडक्ट और उसके नियम के बारे में.

Also Read: IND vs NZ U19: बारिश बन सकता है मैच में विलेन, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
आईसीसी आचार संहिता

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट कई प्रकार से खेल की  अखंडता को बनाए रखता है. इसके तहत यदि किसी खिलाड़ी के द्वारा मैदान के अंदर या बाहर से अनुचित आचरण किया जा रहा है. तो उसे रोकना और दंड देना है. क्रिकेट को हम सभी जेंटलमैन गेंद के नाम  से जानते हैं और इस शानदार खेल में  अनुशासन अति आवश्यक है. यदि कोई अनुशासन का पालन नहीं करता है तो उसे इस आचार संहिता के आधार पर दंड दिया जाएगा.

Also Read: क्रिकेट के अलावा इस खेल के भी दीवाने हैं MS Dhoni, चाहर ने किया खुलासा
जसप्रीत बुमराह ने किया इस आचार संहिता उल्लंघन

खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे, इस बीच वह जानबूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए. इस दौरान जसप्रीत बुमराह और ओली पोप के बीच टकराव देखने को मिला. बता दें पहले टेस्ट में बतौर गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट झटके. बहरहाल, अब आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का दोषी पाया है. आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी अन्य खिलाड़ी या अंपायर के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क में आते हैं तो उसे दोषी करार दिया जाता है.

Also Read: IND vs NZ U19: सुपर 6 का पहला मैच आज, मुफ्त में देखें ये मुकाबला
इस प्रकार तय की जाती है सजा

यह बताना जरूरी है कि जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक नेगेटिव अंकों तक पहुंचता है, तो उसे निलंबन लगाया जा सकता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 से प्रतिबंध के बराबर होते हैं. डिमेरिट अंक 24 महीने की अवधि तक बने रहेंगे, जिसके बाद उन्हें हटा दिया जाता है.

आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत खिलाड़ी हो सकते हैं निलंबित

बता दें, जसप्रीत बुमराह पिछले 24 महीनों में ऐसा पहली बार किया है. लेकिन जसप्रीत बुमराह के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया. इससे पहले मैदानी अंपायर पॉल रिफेल और क्रिस गैफनी, तीसरे अंपायर माराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने जसप्रीत बुमराह पर नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया था. यदि जसप्रीत बुमराह  ऐसा दूसरी बार करते हैं तो उन्हें खेल से निलंबित कर दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें