IND vs ENG Test: राहुल द्रविड़ पहुंचे इंग्लैंड, टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टर में खिलाड़ियों को दिये टिप्स
भारत को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलना है. टीम इंडिया इसके लिए इंग्लैंड में है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी इंग्लैंड पहुंच गये हैं. उन्होंने लीसेस्टर में खिलाड़ियों की टिप्स भी दिये हैं.
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ लीसेस्टर में टेस्ट टीम में शामिल हो गये हैं. भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद द्रविड़ इंग्लैंड पहुंचे हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन, बर्मिंघम में अपने पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर से भिड़ेगी. उसके बाद एक जुलाई से पांचवां टेस्ट मुकाबला शुरू होगा.
बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीर
बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ खिलाड़ियों की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. बीसीसीआई ने लिखा कि देखो यहां कौन है! हेड कोच राहुल द्रविड़ लीसेस्टर में टेस्ट टीम में शामिल हो गये हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से पहले, टीम इंडिया ने शुक्रवार को दौरे के लिए लंदन पहुंचने के बाद मैच के लिए प्रशिक्षण शुरू किया. कुछ खिलाड़ी 16 जून को ही इंग्लैंड रवाना हो गये थे.
Also Read: India vs England: रोहित शर्मा, बुमराह के साथ टीम इंडिया ने लीसेस्टर में शुरू किया अभ्यास, देखें तस्वीरें
एक जून से शुरू होगा टेस्ट मुकाबला
जबकि रोहित शर्मा के साथ बाकी खिलाड़ी 20 जून को इंग्लैंड रवाना हुए. भारत एक जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड के साथ भिड़ेगा. लेकिन इससे पहले टेस्ट की तैयारी के लिए लीसेस्टरशायर के साथ 24-27 जून तक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेला जायेगा. पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट को इंग्लैंड में भारत की 2021 श्रृंखला के पांचवें मैच के रूप में गिना जाना है, जिसमें भारत 2-1 से आगे हैं.
Look who's here!
Head Coach Rahul Dravid has joined the Test squad in Leicester. 💪💪 #TeamIndia pic.twitter.com/O6UJVSgxQd
— BCCI (@BCCI) June 21, 2022
इस बीच टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा भी
2021 में टीम इंडिया के दस्ते में कोरोनावायरस मामला आने के बाद अंतिम समय में पांचवें टेस्ट को स्थगित कर दिया गया था. दूसरी ओर, वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में आयरलैंड जाने वाली टीम 23 जून या 24 जून को डबलिन के लिए रवाना होगी. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद टीम के सदस्यों को तीन दिन का आराम दिया गया है. भारत को 26 जून और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच खेलने हैं.
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.