24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test: राहुल द्रविड़ हार से हैं बेहद नाराज, चयनकर्ताओं के साथ बैठक में करेंगे टीम की समीक्षा

भारत के इंग्लैंड के हाथों सात विकेट से हार के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ नाराज हैं. पांचवें टेस्ट में एक समय पकड़ बना चुकी टीम चौथी पारी में बेबस दिखी. एक सवाल के जवाब में द्रविड़ ने कहा कि इसके बाद बल्लेबाजों के प्रदर्शन की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने कहा कि हम अभी आगे की ओर देख रहे हैं.

टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि टेस्ट मैच की तीसरी पारी में उनके बल्लेबाजों की बार-बार असफलता चिंता का विषय है और वे इस मुद्दे को हल करने के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम विदेश में अपने पिछले तीन टेस्ट मैच हार चुकी है. इसमें टीम दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट मैच के बाद टीम बर्मिंघम में 378 रन के बड़े लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही.

दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी खराब

भारत ने जोहान्सबर्ग में अपनी दूसरी पारी में 266, केपटाउन में 198 और बर्मिंघम में 245 रन बनाये. इन तीनों मौकों पर भारत की दूसरी पारी टेस्ट मैच की तीसरी पारी थी. इन तीनों मैचों में भारतीय टीम 240, 212 और अब 378 रन के बड़े लक्ष्यों का बचाव करने में विफल रही. जब द्रविड से पूछा गया कि वह बर्मिंघम में भारत की हार का विश्लेषण कैसे करेंगे तो उन्होंने दो दिन के अंदर शुरू होने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का जिक्र करते हुए हलके अंदाज में कहा कि क्रिकेट इतना अधिक है कि हमारे पास सोचने का समय नहीं है. हम दो दिन के बाद ही आपसे शायद पूरी तरह से कुछ अलग बात करें.

Also Read: ENG vs IND: भारत नहीं रच पाया इतिहास, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
हार पर द्रविड़ गंभीर

उन्होंने इसके बाद गंभीर लहजे में कहा कि हम हालांकि निश्चित रूप से इस प्रदर्शन पर विचार करने की कोशिश करेंगे. हर मैच हमारे लिए सबक है और आप कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. हमें सोचना होगा कि हम टेस्ट मैच की तीसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी क्यों नहीं कर पा रहे हैं और चौथी पारी में हम 10 विकेट क्यों नहीं ले पा रहे हैं. भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में छह और मैच खेलने है और ये सभी मैच उपमहाद्वीप (चार भारत में और दो बांग्लादेश में) में है. द्रविड़ कमियों का विश्लेषण करने के लिए चेतन शर्मा (चयन समिति के अध्यक्ष जो अभी इंग्लैंड में है) के साथ बैठने की योजना बनायी है.

SENA के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन पर फोकस

उन्होंने कहा कि अब अगले छह टेस्ट मैच उपमहाद्वीप में हैं और हमारा ध्यान उन बचे हुए मैचों पर होगा. कोच और चयनकर्ता बैठकर इस हार का विश्लेषण करेंगे. उन्होंने कहा कि यह समीक्षा हर खेल के बाद होती है और इसलिए जब हम अगली बार SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) देशों की यात्रा करेंगे तो हम इससे निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे. टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद फिटनेस को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गौर करने और सुधार करने की जरूरत है. हम पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे रहे हैं और लगातार विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. हां हम पिछले कुछ मैचों में ऐसा नहीं कर पाये हैं.

Also Read: IND vs ENG, 5th Test: जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा महान कपिल देव का यह रिकॉर्ड, हासिल की एक और उपलब्धि
हार के पीछे कई कारण

इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि इस प्रदर्शन के पीछे कई कारण हो सकते हैं. हमें मैच में अपनी आक्रामकता और लय बनाये रखने की जरूरत होगी. हो सकता है कि हमें फिटनेस के उस स्तर को बनाये रखने की आवश्यकता हो जैसा टेस्ट में जरूरी होता है. उन्होंने इस दौरान कई बार कहा कि बल्लेबाजी चिंता का विषय है. द्रविड़ ने कहा कि इन सभी टेस्ट मैचों में, तीसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है. इसलिए दक्षिण अफ्रीका और यहां हम अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाये. हमें बेहतर होने के लिए निश्चित रूप से सुधार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें