IND vs ENG Test Series 2021 : द्रविड की भविष्यवाणी, इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-2 से हरायेगा भारत

india tour of england 202, India vs England, ind vs eng test series 2021, Rahul Dravid : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल राहुल द्रविड ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. द्रविड ने कहा, इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर मात देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2021 5:28 PM
an image

india tour of england 2021 : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और द वॉल राहुल द्रविड ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है. द्रविड ने कहा, इस बार टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर मात देगी.

द्रविड ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत 3-2 से जीतेगा. द्रविड ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने एक वेबीनार में कहा, वास्तव में भारत का इंग्लैंड दौरा शानदार होने वाला है. भारत के पास अच्छा मौका है इंग्लैंड को 2007 के बाद टेस्ट सीरीज में हराने का. राहुल द्रविड की कप्तानी में भारत आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीता था.

Also Read: World Test Championship Final : बीसीसीआई का खिलाड़ियों को सख्त निर्देश, कोरोना पॉजिटिव आये तो टीम से बाहर

द्रविड ने कहा, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांच अपने चरम पर होगा. इंग्लैंड अपनी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण को भारत के खिलाफ उतारेगा. इंग्लैंड के पास कई विकल्प मौजूद हैं. तो भारत के पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका इंग्लैंड में खेलने का अच्छा अनुभव है.

Also Read: IPL 2021 : माइकल हसी नहीं जा पायेंगे ऑस्ट्रेलिया, पहले टेस्ट में निगेटिव आने के बाद फिर हुए कोरोना पॉजिटिव

द्रविड ने कहा, इंग्लैंड के टॉप 6 या 7 बल्लेबाजी क्रम पर गौर करें, तो आप विश्व स्तरीय बल्लेबाज के बारे में सोचेंगे और वो हैं जो रूट. द्रविड ने इसके अलावा इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी का नाम लिया, बेन स्टोक्स का. हालांकि द्रविड ने यह भी कहा कि बेन और अश्विन के बीच मुकाबला देखने लायक होगा. मालूम हो अश्विन ने कुछ मैचों से बेन और रूट को काफी परेशान भी किया है. द्रविड को उम्मीद है इंग्लैंड दौरे पर आर अश्विन अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है. पहला टेस्ट 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा.

दूसरा टेस्ट – 12 से 16 अगस्त के बीच लॉड्स में खेला जाएगा.

तीसरा टेस्ट – तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा.

चौथा टेस्ट – चौथा टेस्ट 2 सितंबर से 6 सितंबर के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा.

पांचवां टेस्ट – 10 सितंबर से 14 सितंबर के बीच अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version