India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज चार अगस्त से हो रहा है. पहला टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होना है. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है. हालांकि 2018 में अंतिम बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर आयी थी, तब उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से करारी हार मिली थी. हालांकि इस बार भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बार टीम इंडिया युवा जोश से भरपुर है. जिस तरह से भारतीय युवा टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी इंग्लैंड में भी जीत के लिए वैसा ही प्रदर्शन दोहराना होगा.
भारत के युवा खिलाड़ी और अपने गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी. मोहम्मद सिराज इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिराज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. अज्जू भैया (अजिंक्य रहाणे) की कप्तानी में खेलना शानदार अनुभव था. ऑस्ट्रेलिया में मिली जीत के बाद ट्रॉफी को पकड़ना और टीम के साथ जश्न मनाना पूरी तरह से एक अलग अहसास था. सिराज ने आगे कहा कि ‘मुझे भरोसा है कि हम इंग्लैंड को उसी तरह हराएंगे जैसे हमने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया था.
Also Read: IND vs ENG: धौनी के करीबी पर कोहली को भरोसा, इंग्लैंड के खिलाफ होगा टीम इंडिया का अहम हथियार
कल से शुरू हो रहे इंग्लैंड के सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वहीं सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान सिराज की गेंद से भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल चोटिल हो गये हैं. सिराज की शॉर्ट गेंद सिर पर लगने से चोट लगने के कारण बुधवार से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से बाहर हो गये. इंग्लैंड दौरे पर गये भारतीय गेंदबाजों में सिराज सबसे तेज गेंदबाजी कर रहे है. अभ्यास के समय मयंक ने उनकी शॉट गेंद से नजरें हटा ली, जिसके बाद गेंद उनकी सिर के पिछले हिस्से में हेलमेट से टकरा गयी.