IND vs ENG: तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड का होगा बुरा हाल! हेडिंग्ले में पिछले 35 सालों से नहीं हारा है भारत
भारत (IND vs ENG Test Series) हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 1986 से लगातार टेस्ट मैच जीतता रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया लीड्स पहुंच चुकी है.
India vs England: दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. इस जीत के बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट जिस मैदान में होना है, वह टीम इंडिया के लिए लक्की रहा है. यहां टीम का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. भारत हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ 1986 से लगातार टेस्ट मैच जीतता रहा है. विराट कोहली की अगुवाई में तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया लीड्स पहुंच चुकी है.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test Series) के बीच तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड बीच नॉटिंघम में खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. उसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रनों के भारी अंतर से हराया था. हेडिंग्ले टेस्ट में जहां इंग्लैंड पर सीरीज में वापसी करने का दबाव रहेगा, वहीं भारत यह मैच जीतकर इंग्लिश टीम को सीरीज में और पीछे करने की कोशिश करेगा.
Also Read: उन्मुक्त चंद के बाद दिल्ली के एक और युवा क्रिकेटर ने लिया संन्यास, अमेरिका की तरफ से खेलने का बनाया प्लान
आखिरी बार 1967 में हेडिंग्ले में हारा था भारत
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच 1952 में खेला गया था. इस मैच में इंग्लैंड टीम ने भारत को सात विकेट से हराया था. इसके बाद 1959 में एक बार फिर दोनों टीमें लीड्स में आमने-सामने हुई. इंग्लैंड की टीम भारी पड़ी और भारत को एक पारी और 173 रनों से शिकस्त देने में सफल रही. वहीं जून 1967 में खेले गये टेस्ट मैच में फिर इंग्लैंड की टीम ने अपना दबदबा कायम रखा और भारत को छह विकेट से पराजित किया.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नॉर्टिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेला गया था. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया (Team India) जीत की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही थी, लेकिन आखिरी दिन बारिश (Rain) ने मैच ड्रॉ करा दिया.