19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, 14 साल से इंग्लैंड में टीम इंडिया नहीं जीती है टेस्ट सीरीज

India vs England Test series, Team India: दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 18 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गयी है. इनमें से भारत को सिर्फ तीन सीरीज में जीत मिली है, जबकि मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 14 सीरीज पर कब्जा किया है.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज चार अगस्त से हो रहा है. पहला टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर होना है. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है. हालांकि 2018 में अंतिम बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दाैरे पर आयी थी, तब उसे पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से करारी हार मिली थी. नॉटिंघम मैदान का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पक्ष में रहा है. अब तक इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल सात टेस्ट खेले गये हैं. दो में इंग्लैंड को जीत मिली है, जबकि दो में टीम इंडिया को. तीन मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

2018 में टीम इंडिया ने सीरीज हारी, लेकिन दर्ज की बड़ी जीत

2018 में भले ही टीम इंडिया सीरीज हार गयी हो, लेकिन इस मैदान पर खेले गये टेस्ट में टीम बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही थी. अगस्त 2018 में हुए इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 97, जबकि दूसरी पारी में 103 रन बनाये थे. भारत ने पहली पारी में 329, जबकि दूसरी पारी सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित कर दी थी. इंग्लिश टीम 161 और 317 रन ही बना सकी थी. इस तरह से टीम इंडिया ने यह मुकाबला 203 रन के बड़े अंतर से जीता था. इंग्लैंड में टीम इंडिया का प्रदर्शन हालांकि अच्छा नहीं रहा है. टीम ने इंग्लैंड में अब तक कुल 62 टेस्ट खेले हैं. सिर्फ सात में टीम को जीत मिली, जबकि 34 में शिकस्त मिली है. 21 मुकाबले ड्रॉ रहे. टीम इंडिया इंग्लैंड में 1932 से टेस्ट सीरीज खेल रही है.

18 टेस्ट सीरीज में से सिर्फ तीन में जीता है भारत

भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती थी. दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में अब तक 18 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गयी है. इनमें से भारत को सिर्फ तीन सीरीज में जीत मिली है, जबकि मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 14 सीरीज पर कब्जा किया है. वहीं एक सीरीज बराबर रही है. टीम इंडिया ने अंतिम बार 2007 में सीरीज जीती थी. तब टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया था. इसके बाद खेली गयी तीनों सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें