IND vs ENG: धर्मशाला में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी, यशस्वी सहित ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फैन्स को बता दें कि इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगने वाली है. यशस्वी जायसवाल के अलावा कई खिलाड़ी यहां धांसू रिकॉर्ड बनाएंगे.

By Vaibhaw Vikram | February 29, 2024 11:37 AM
an image

IND vs ENG: भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. रांची में खेले चौथे टेस्ट मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. भारत का पांचवां टेस्ट मुकाबला सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. यशस्वी इस टेस्ट मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के बिल्कुल करीब हैं. फैन्स को बता दें कि इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगने वाली है. यशस्वी जायसवाल के अलावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो भी धांसू रिकॉर्ड बनाएंगे. चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से रिकॉर्ड को आमने नाम करने जा रहे हैं.

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल तोड़ सकते हैं गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें, यशस्वी जायसवाल ने विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 209 रनों की पारी खेली थी. वही उन्होंने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोहरा शतक जड़ा था. दूसरी पारी में उन्होंने 214 रन बनाए थे. खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल जिस तरह का खेल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं, उसे देखकर ये साफ प्रतीत हो रह है कि धर्मशाला में खेले जाने वाले टेस्ट में वह सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

IND vs ENG: सुनील गावस्कर टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

बता दें, महान बल्लेबाज गावस्कर किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए 4 टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड 774 रन (डबल सेंचुरी समेत 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. तब गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यह अब भी किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड है.

IND vs ENG: यशस्वी ने टेस्ट में की है छक्कों की बारिश

Ind vs eng: धर्मशाला में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी, यशस्वी सहित ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल 2

इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे मौजूदा टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने अब तक आठ पारियों में 655 रन बनाए हैं, जिसमें दो दोहरे शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान यशस्वी का औसत 93.57 का रहा है. यशस्वी ने मौजूदा सीरीज में 63 चौके और 23 छक्के लगाए हैं. इस तरह यदि यशस्वी बाकी दो पारियों में 120 रन बना लेते हैं, तो वह किसी एक द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

IND vs ENG: अश्विन-बेयरस्टो का यह 100वां टेस्ट मुकाबला

भारतीय स्टार फिरकी गेंदबाज अश्विन और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो धर्मशाला टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही आपणे नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे. दरअसल, यह इन दोनों का अपने करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला होने वाला है. अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले 14वें भारतीय होने वाले हैं. जबकि बेयरस्टो 100 टेस्ट खेलने वाले 17वें इंग्लिश प्लेयर होंगे.

IND vs ENG: रोहित दर्ज कर सकते हैं ये खूबसूरत रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस टेस्ट मुकाबले में एक खूबसूरत रिकॉर्ड आपणे नाम कर सकते हैं. वह इस टेस्ट में टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन सकते हैं. रोहित अब तक 58 टेस्ट की 100 पारियों में 81 छक्के जमाने के साथ दूसरे भारतीय हैं. जबकि टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 91 छक्के वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं. यदि रोहित धर्मशाला टेस्ट में 11 छक्के जमाते हैं, तो वो सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. बता दें कि ओवरऑल टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. उन्होंने अब तक 101 मैचों की 183 पारियों में 128 छक्के जमाए हैं.

Exit mobile version