IND vs ENG tickets: वनडे और टी20 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट कैसे खरीदें

IND vs ENG tickets: टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इग्लैंड की टी20 टीम का सामना करने के लिए एकदम तैयार है, जिसकी कप्तानी जोस बटलर कर रहे हैं. भारत जनवरी और फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा.

By AmleshNandan Sinha | January 21, 2025 10:58 PM

IND vs ENG tickets: टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इग्लैंड की टी20 टीम का सामना करने के लिए एकदम तैयार है, जिसकी कप्तानी जोस बटलर कर रहे हैं. भारत जनवरी और फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. टी20 मैच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जाएंगे. वहीं, तीन वनडे मैच नागपुर, कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. कई क्रिकेट फैंस की चाहत होती है वह स्टेडियम में बैठकर भारत के मैच देखें. फैंस के पास सभी मैच के ऑनलाइन टिकट लेने का भी ऑप्शन है.

हार्दिक और सूर्या अच्छे दोस्त

मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कई चीजों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह अक्षर पटेल को कप्तान बनाने पर कहा कि मैदान पर हमारे पास बहुत सारे कप्तान हैं. वे सभी अपने अनुभव का इस्तेमाल टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान बनाए गए सूर्या ने हार्दिक के साथ अपने संबंधों पर भी बात की.

यह भी पढ़ें…

‘टीम में कई कप्तान हैं…’, हार्दिक को उपकप्तान नहीं बनाने पर सूर्यकुमार का दो टूक जवाब

सूर्यकुमार यादव ने करियर की पहली ही गेंद पर जड़ा था छक्का, इंग्लैंड की ही थी टीम, देखें वीडियो

सूर्या की गंभीर की जमकर की तारीफ

हार्दिक की जगह लेने वाले सूर्या ने कहा कि उनकी और हार्दिक की काफी अच्छी दोस्ती है. वे दोनों मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त हैं. कप्तानी से हटने के बाद हार्दिक के मन में कुछ भी नहीं है. गंभीर की कोचिंग के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा कि उनके साथ आईपीएल में पहले भी काम किया है. उनके कहने से पहले ही हम जान जाते हैं कि हमें करना क्या है.

भारत बनाम इंग्लैंड का पूरा शेड्यूल

पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई
सभी पांच टी-20 मैच स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे
पहला वनडे, नागपुर, 6 फरवरी
दूसरा वनडे, कटक, 9 फरवरी
तीसरा वनडे, अहमदाबाद, 12 फरवरी
सभी तीन वनडे मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे.

कहां से खरीदें ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकटें

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आठ सीमित ओवरों के मैचों के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदे जा सकते हैं. भारत बनाम इंग्लैंड वनडे और टी20 मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो (https://www.district.in/) पर उपलब्ध होंगे. साथ ही https://insider.in/online पर भी टिकटें उपलब्ध होंगी. पहले तीन टी20 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. तमिलनाडु राज्य एसोसिएशन ने घोषणा की है कि जिनके पास मैच की टिकटें होंगी वे मेट्रो से फ्री में आना-जाना कर सकेंगे. ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के संबंध में राज्य क्रिकेट संघ सूचना देते हैं.

Next Article

Exit mobile version