IND vs ENG: रांची का जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है. यह मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो जाएगा. जेएससीए ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 22 फरवरी तक चार काउंटर से टिकटों की बिक्री की जाएगी, जबकि मैच के दिन 23 फरवरी से केवल एक काउंटर से टिकटों की बिक्री की जाऐगी. हर दिन के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने होंगे. जेएससीए ने टिकटों की दरें पहले ही जारी कर दी है और 16 फरवरी से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है.
कितने बजे से कितने बजे तक मिलेंगी टिकटें
रांची में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री जारी है. लेकिन जो दर्शक ऑनलाइन भी टिकट बुक करेंगे उन्हें काउंटर से जाकर फिजिकल टिकट लेना अनिवार्य होगा. स्टेडियम में फिजिकल टिकट से ही एंट्री मिलेगी. 20 से 22 फरवरी तक टिकटों की बिक्री के लिए चार काउंटर बनाए जाएंगे, जबकि मैच शुरू होने वाले दिन से केवल एक काउंटर पर टिकटों की बिक्री होगी. काउंटर सुबह 9.30 से 1 बजे और 2 से 4.30 बजे तक खुले रहेंगे. हर दिन के लिए अलग अलग टिकटें होंगी.
ऑनलाइन बुकिंग वालों को करना होगा यह काम
जिन दर्शकों ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की है. उन्हें भी काउंटर से टिकट लेना होगा. वे अपने ऑनलाइन बुकिंग का स्क्रीनशॉट दिखाकर काउंटर से फिजिकल टिकट ले सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग वालों के लिए एक टिकट काउंटर अलग से बनाया जाएगा. जेएससीए ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए फिजिकल टिकट अनिवार्य होगा. टिकट खरीदनें के लिए आप कैश, कार्ड और ऑनलाइन कोई भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
टिकट की दरें
विंग ‘ए’ और ‘सी’ : 400 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)
विंग ‘बी’ और ‘डी’ : 500 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) प्रीमियम टेरिस : 700 रुपये प्रतिदिन
प्रेसिडेंट एनक्लोजर: 2000 रुपये प्रतिदिन
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 1500 रुपये प्रतिदिन
कॉरपोरेट बॉक्स : 1200 रुपये प्रतिदिन
ऑनलाइन बुक टिकट की हार्ड कॉपी के लिए दिखाना होगा आईडी कार्ड
टिकट के लिए दिखाना होगा आईडी कार्ड
जो भी दर्शक पेटीएम एम के माध्यम से टिकट बुक करेंगे उन्हें टिकट की हार्ड कॉपी जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट पर बने काउंटर से 20 फरवरी को प्राप्त करने होंगे. टिकटों की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए टिकट बुक करने वाले को अपना आईडी कार्ड वहां दिखाना होगा. एक यूजर केवल छह लोगों का टिकट ही बुक कर सकता है. जिन्होंने ऑनलाइन टिकटें बुक नहीं की हैं उन्हें ऑफलाइन टिकट खरीदने का मौका भी 20 फरवरी से मिलेगा.