IND vs ENG: 20 फरवरी से टिकटों की होगी बिक्री, बनाए जाएंगे 4 काउंटर, जानें समय और कीमतें

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथ टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इसके लिए जेएससीए ने तैयारी कर ली है. 20 फरवरी को टीमें रांची जाएंगी और इसी दिन से टिकटों की बिक्री भी शुरू हो जाएंगी.

By AmleshNandan Sinha | February 19, 2024 5:05 PM
an image

IND vs ENG: रांची का जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी के लिए तैयार है. यह मुकाबला 23 फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए टिकटों की ऑफलाइन बिक्री 20 फरवरी से शुरू हो जाएगा. जेएससीए ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 20 से 22 फरवरी तक चार काउंटर से टिकटों की बिक्री की जाएगी, जबकि मैच के दिन 23 फरवरी से केवल एक काउंटर से टिकटों की बिक्री की जाऐगी. हर दिन के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने होंगे. जेएससीए ने टिकटों की दरें पहले ही जारी कर दी है और 16 फरवरी से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है.

कितने बजे से कितने बजे तक मिलेंगी टिकटें
रांची में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी. टिकटों की ऑनलाइन बिक्री जारी है. लेकिन जो दर्शक ऑनलाइन भी टिकट बुक करेंगे उन्हें काउंटर से जाकर फिजिकल टिकट लेना अनिवार्य होगा. स्टेडियम में फिजिकल टिकट से ही एंट्री मिलेगी. 20 से 22 फरवरी तक टिकटों की बिक्री के लिए चार काउंटर बनाए जाएंगे, जबकि मैच शुरू होने वाले दिन से केवल एक काउंटर पर टिकटों की बिक्री होगी. काउंटर सुबह 9.30 से 1 बजे और 2 से 4.30 बजे तक खुले रहेंगे. हर दिन के लिए अलग अलग टिकटें होंगी.

WTC Points Table में भारत ने लगाई लंबी छलांग, इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत दर्ज कर यहां पहुंची टीम इंडिया: IND vs ENG: 20 फरवरी से टिकटों की होगी बिक्री, बनाए जाएंगे 4 काउंटर, जानें समय और कीमतें

ऑनलाइन बुकिंग वालों को करना होगा यह काम
जिन दर्शकों ने टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की है. उन्हें भी काउंटर से टिकट लेना होगा. वे अपने ऑनलाइन बुकिंग का स्क्रीनशॉट दिखाकर काउंटर से फिजिकल टिकट ले सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग वालों के लिए एक टिकट काउंटर अलग से बनाया जाएगा. जेएससीए ने स्पष्ट कर दिया है कि स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए फिजिकल टिकट अनिवार्य होगा. टिकट खरीदनें के लिए आप कैश, कार्ड और ऑनलाइन कोई भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

टिकट की दरें
विंग ‘ए’ और ‘सी’ : 400 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)
विंग ‘बी’ और ‘डी’ : 500 रुपये प्रतिदिन (लोअर टीयर)
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) प्रीमियम टेरिस : 700 रुपये प्रतिदिन
प्रेसिडेंट एनक्लोजर: 2000 रुपये प्रतिदिन
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: 1500 रुपये प्रतिदिन
कॉरपोरेट बॉक्स : 1200 रुपये प्रतिदिन
ऑनलाइन बुक टिकट की हार्ड कॉपी के लिए दिखाना होगा आईडी कार्ड

IND vs ENG: 20 फरवरी को रांची पहुंचेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, 23 से शुरू होगा चौथा टेस्ट: IND vs ENG: 20 फरवरी से टिकटों की होगी बिक्री, बनाए जाएंगे 4 काउंटर, जानें समय और कीमतें

टिकट के लिए दिखाना होगा आईडी कार्ड
जो भी दर्शक पेटीएम एम के माध्यम से टिकट बुक करेंगे उन्हें टिकट की हार्ड कॉपी जेएससीए स्टेडियम के वेस्ट गेट पर बने काउंटर से 20 फरवरी को प्राप्त करने होंगे. टिकटों की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए टिकट बुक करने वाले को अपना आईडी कार्ड वहां दिखाना होगा. एक यूजर केवल छह लोगों का टिकट ही बुक कर सकता है. जिन्होंने ऑनलाइन टिकटें बुक नहीं की हैं उन्हें ऑफलाइन टिकट खरीदने का मौका भी 20 फरवरी से मिलेगा.

Exit mobile version