24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू में ही रचा इतिहास, हासिल किया ये अद्भुत मुकाम

IND vs ENG: कटक में खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है. वे भारत की ओर से दूसरे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को आखिरकार वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल गया. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे ट्राई सीरीज 2025 के दूसरे मुकाबले में उन्हें भारतीय कैप सौंपी गई. वरुण को यह सम्मान अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने दिया. 

वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए वनडे खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 33 साल 164 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले यह रिकॉर्ड फारुख इंजीनियर के नाम था, जिन्होंने 1974 में 36 साल 138 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था.

टॉप 5 सबसे उम्रदराज भारतीय वनडे डेब्यू खिलाड़ी

  1. फारुख इंजीनियर – 36y 138d बनाम इंग्लैंड (1974)
  2. वरुण चक्रवर्ती – 33y 164d बनाम इंग्लैंड (2025) *
  3. अजीत वाडेकर – 33y 103d बनाम इंग्लैंड (1974)
  4. दिलीप दोशी – 32y 350d बनाम ऑस्ट्रेलिया (1980)
  5. सैयद आबिद अली – 32y 307d बनाम इंग्लैंड (1974)

टी20 में कर चुके हैं कमाल, अब वनडे में धमाल की उम्मीद

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 प्रारूप में अपने शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था. उन्होंने पांच टी20 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे. उनकी रहस्यमयी गेंदबाजी को पढ़ना मुश्किल रहा था और अब वनडे में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत अपने सभी बेंच स्ट्रेंथ को चेक कर लेना चाहता है. 

लिस्ट ए क्रिकेट में भी जबरदस्त रिकॉर्ड

वनडे डेब्यू से पहले ही वरुण चक्रवर्ती लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार गेंदबाजी औसत के साथ दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल हो चुके हैं. उन्होंने 50+ विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे अच्छा औसत (14.13) हासिल किया है. उनके बाद चानुका दिलशान (14.91) और राजेंद्र धनराज (15.83) का नाम आता है.

लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (50+ विकेट)

खिलाड़ी गेंदबाजी औसत
वरुण चक्रवर्ती *14.13
चानुका दिलशान14.91
राजेंद्र धनराज15.83
कीथ बॉयस16.05
अली खान16.10

भारतीय टीम को वरुण चक्रवर्ती से इस वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है. इंग्लैंड के खिलाफ उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका है. देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने डेब्यू मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं. वहीं दूसरे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, तो वहीं भारतीय टीम एकबार फिर बॉलिंग करेगी. विराट की भी इस मैच में वापसी हो रही है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें