‘मुझे नहीं खेलना था, लेकिन आधी रात को फोन बजा और…’ श्रेयस अय्यर कैसे बने प्लेइंग XI का हिस्सा, खुद बताया
IND vs ENG: भारतीय टीम ने टॉस के दौरान विराट कोहली के चोटिल होने की जानकारी दी. उनकी जगह श्रेयस अय्यर खेलने आए. अय्यर को टीम में शामिल होने की जानकारी कब लगी. यह उन्होंने मैच के बाद खुलासा किया.
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मैच में 4 विकेट से मात देकर साल 2025 के ओडीआई सीजन की शानदार शुरुआत की. इस मैच में जब भारतीय टीम की घोषणा की गई तो विराट कोहली के न होने पर सभी को हैरानगी हुई. कोहली की जगह टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर को जगह दी गई. अय्यर ने भी इस मौके का बखूबी फायदा उठाया. भारत के 19 रन पर ही 2 विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसी नाजुक समय पर श्रेयस ने शानदार जवाबी हमला करते हुए 36 गेंदों पर दो छक्के और नौ चौके लगाकर 59 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड की हवा निकल गई. उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया. लेकिन उन्हें टीम में शामिल होने का पता मैच से एक रात पहले ही चल गया था.
श्रेयस अय्यर ने बताया कि वे आधी रात बीत चुकी थी और वे सिनेमा देख रहे थे और उसी समय फोन पर उन्हें इसकी जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि विराट की जगह उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है. श्रेयस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “ ये तो मजेदार कहानी है. मैं कल रात एक फिल्म देख रहा था. मैंने सोचा कि मैं अपनी रात को आगे बढ़ा सकता हूं, लेकिन फिर मुझे कप्तान का फोन आया और कहा कि आप खेल सकते हैं क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है. और फिर मैं जल्दी से अपने कमरे में वापस गया, सीधे सोने चला गया. मैं इसे कम महत्वपूर्ण रखने जा रहा हूं और बस इस पल, जीत का आनंद लेने जा रहा हूं.”
श्रेयस ने अपनी चोट की बात करते हुए कहा कि पिछले साल उनके साथ भी ऐसा ही हुआ था, जब एशिया कप के दौरान वे चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने यहां पर शतक लगाया था. श्रेयस ने आगे कहा, “मुझे पहला गेम नहीं खेलना था, दुर्भाग्य से विराट चोटिल हो गए और फिर मुझे मौका मिला. लेकिन मैंने खुद को तैयार रखा, मुझे पता था कि किसी भी समय मुझे खेलने का मौका मिल सकता है.” आईपीएल की तुलना में घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के लिए विवादित रूप से आलोचना किए जाने वाले व्यक्ति के लिए, अय्यर ने पिछले साल के अपने अनुभव को अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों का श्रेय दिया.
तेज गेंदबाजी के खिलाफ खास रणनीति
अपनी पारी की शुरुआत में, अय्यर ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, मिडविकेट पर एक छक्का और थर्ड मैन पर एक और छक्का जड़कर लय में आए. उन्होंने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए अलग तरह की तैयारी की जरूरत होती है. जब उनसे शॉर्ट गेंदों से निपटने की रणनीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैंने पहले से कोई तय योजना नहीं बनाई थी, मैं अपने स्वाभाविक खेल पर भरोसा कर रहा था.”
350+ लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद
श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर उतारा गया और उन्होंने उपकप्तान शुभमन गिल के साथ 94 रन की शानदार साझेदारी की. अय्यर ने कहा कि भारतीय टीम को 350 से अधिक रन के लक्ष्य का अनुमान था. उन्होंने कहा, “जिस तरह से इंग्लैंड ने शुरुआत की थी, हमें लग रहा था कि हमें 350 से ऊपर का स्कोर चेज़ करना होगा. लेकिन हमने शानदार गेंदबाजी और रणनीति के साथ उन्हें रोक दिया.”
फील्डिंग में भी दिखाया दम
अय्यर बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी चमके. एक समय पर जब फिलिप साल्ट तेजी से रन बना रहे थे, उसी समय उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंद पर शानदार डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा और तीसरे रन के लिए दौड़ रहे साल्ट को रन आउट करवा दिया. उन्होंने बुलेट थ्रो से केएल राहुल की मदद से इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट को रन आउट किया. इस पर उन्होंने कहा, “मैंने बस गेंद पर हमला किया, यह सब अचानक हुआ. रन आउट का फैसला पहले से नहीं लिया था, लेकिन यह एक शानदार पल था.”
पहले मैच में जीत के साथ टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इस शृंखला को भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास के रूप में ले रहा है, क्योंकि आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से पहले भारत का पिछले 1 साल में यह चौथा मैच ही है. ऐसे में भारतीय टीम अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक कर लेना चाहती है. भारत ने इस मैच में हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया है. हर्षित राणा ने भी चोटिल बुमराह की जगह मौका मिलने का भरपूर फायदा उठाया. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ मैच से करेगा.
‘ये एक ऐसी चीज है, जिसे मैं फिर से जीना चाहूंगा’, राष्ट्रपति से मिलकर बोल सचिन तेंदुलकर