IND vs ENG: दूसरे वनडे से पहले फिट हुए विराट कोहली, अंग्रेजों की उड़ गई नींद

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कटक में खेला जाएगा. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे मैच के लिए फिट हो गए हैं. बल्लेबाजी कोच शांतनु कोटक ने यह जानकारी दी. कोहली प्लेइंग इलेवन में वापसी करने को बेताब होंगे.

By AmleshNandan Sinha | February 8, 2025 7:57 PM
an image

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने की चोट से उबर चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे खेलने के लिए बिल्कुल फिट हैं. पूर्व भारतीय कप्तान रविवार को कटक में होने वाले दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने शनिवार को यह जानकारी दी. कोहली को सीरीज के पहले मैच से एक रात पहले दाहिने घुटने में सूजन आ गई थी और वे मैच में नहीं खेल पाए थे. कोहली के बाहर होने से श्रेयस अय्यर को पहले वनडे में मौका दिया गया और उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे कोहली

अब जब विराट कोहली फिट हो गए हैं और नंबर 3 की जगह वापस ले सकते हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को बाहर किया जा सकता है और शुभमन गिल से पारी की शुरुआत कराई जा सकती है. जायसवाल ने पहले वनडे में डेब्यू किया, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा. कोटक ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘विराट कोहली रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच खेलने के लिए फिट हैं.’

पैट कमिंस के घर आई ‘बेबी एडी’, पत्नी बेकी ने दिया दूसरे बच्चे को जन्म, जानें बेटी का पूरा नाम क्या है?

जब ऋषभ और धवन को तैयार करने वाला कोच घर से बेदखल हुआ, तब आशीष नेहरा ने दिया अनोखा तोहफा

वनडे है कोहली का पसंदीदा फॉर्मेट

कोहली की 100 प्रतिशत मैच फिटनेस का मतलब है कि वह पिछले साल अगस्त के बाद अपना पहला वनडे खेलेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सिर्फ दो मैच बचे हैं, इसलिए यह जरूरी है कि कोहली अपनी फॉर्म में वापस आएं और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद कुछ रन बनाएं. माना जाता है कि वनडे फॉर्मेट कोहली का कम्फर्ट जोन है. अगर कोई ऐसा फॉर्मेट है जो कोहली को उनके रन बनाने के तरीके पर वापस लाने में मदद कर सकता है, तो वह वनडे है.

कटक में कोहली का प्रदर्शन

कोहली ने कटक के बाराबती स्टेडियम में 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 से कम की औसत से सिर्फ 118 रन बनाए हैं. यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 85 रन रहा है. दरअसल, कोहली ने कटक में अपना पहला मैच विंडीज के खिलाफ खेला था, जहां वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दो और निराशाजनक स्कोर आए, जिसमें उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 22 और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 8 रन बनाए.

Exit mobile version