IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फ्लॉप शो अब भी जारी है. रन मशीन को मानो जंग लग गयी है. बल्ले से रन नहीं बन रहे. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि कोहली के बल्ले से कुछ अच्छे रन निकल सकते हैं, लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने निराश किया और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
2019 के बाद कोहली के बल्ले से नहीं निकला एक भी शतक
विराट कोहली के बल्ले से पिछले 3 साल से एक भी शतक नहीं निकला है. कोहली ने आखिरी बार टेस्ट में शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. उसमें पहली पारी में कोहली ने 136 रनों की पारी खेली थी.
2019 के बाद कोहली ने जमाये केवल 3 अर्धशतक
विराट कोहली के फॉर्म के बारे में बात करें तो उन्होंने पिछले 3 साल में केवल 3 अर्धशतक जमाये हैं. 17 दिसंबर 2020 को कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रन बनाये थे. उसके बाद 2021 में कोहली ने अब तक केवल दो अर्धशतक जमाये हैं.
Also Read: WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर टीम इंडिया टॉप पर, देखें कहां है इंग्लैंड
एंडरसन ने कोहली को 7वीं बार बनाया शिकार
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को टेस्ट में 7वीं बार अपना शिकार बनाया और नाथन लियोन की बराबरी कर ली. लियोन ने भी कोहली को 7 बार अपना शिकार बनाया है. कोहली को स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, पैट कमिंस और बेन स्टोक्स ने 5-5 बार अपना शिकार बनाया.