IND vs ENG: विराट कोहली के डांस पर वीरेंद्र सहवाग ने किया भद्दा कमेंट, फैन्स ने कहा- कमेंट्री से बाहर करो
विराट कोहली के डांस पर कमेंट से नाराज फैन्स लगातार वीरेंद्र सहवाग को हटाने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए वीरेंद्र सहवाग की कमेंट्री को औसत से भी खराब बताया. फैन्स तो सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे व्यक्ति को कमेंट्री पर रखा ही क्यों गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच इस समय एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. मैच के दौरान विराट कोहली (virat kohli) के कई रूप नजर आये. जॉनी बेयरस्टो के साथ मैदान पर भिड़ गये, तो कैप लपकने के बाद फैन्स को फ्लाइंग किस भी दिया. लेकिन विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट डांस करते दिख रहे हैं. हालांकि विराट के डांस पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के डांस पर किया ऐसा कमेंट, नाराज हुए फैन्स
इंग्लैंड की टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, तब 62वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने मैटी पॉट्स को 19 के स्कोर पर आउट किया. जिसके बाद विराट कोहली खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक पाये. इस दौरान कमेंट्री कर रहे वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा कमेंट्स किया, जिससे फैन्स नाराज हो गये. सहवाग ने विराट के डांस पर कमेंट करते हुए कहा, देखो छमिया नाच रही वहां. सहवाग के इस कमेंट पर फैन्स नाराज हो गये.
What is this commentary???? https://t.co/nB8TzlYN1y
— rea (@reaadubey) July 3, 2022
वीरेंद्र सहवाग को कमेंट्री से हटाने की मांग कर रहे फैन्स
विराट कोहली के डांस पर कमेंट से नाराज फैन्स लगातार वीरेंद्र सहवाग को हटाने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए वीरेंद्र सहवाग की कमेंट्री को औसत से भी खराब बताया. फैन्स तो सवाल भी उठा रहे हैं कि आखिर ऐसे व्यक्ति को कमेंट्री पर रखा ही क्यों गया है. एक फैन्स ने वीरेंद्र सहवाग को घमंडी तक कह डाला.
भारत मजबूत स्थिति में
भारत पांचवें टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. तीसरे दिन खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 125 रन था. भारत की कुल बढ़त इस समय 257 रन की हो गयी है. भारत की पहली पारी 416 रन सिमट गयी थी, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 284 पर ढेर हो गयी थी.