IND vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ वंडर वुमन बनी स्मृति मंधाना, हवा में उड़कर लपका शानदार कैच, वायरल हुआ वीडियो

IND vs ENG W 3rd ODI Highlights, Smriti Mandhana : भारत के गेंदबाजों ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, और पूनम यादव ने जीत में अनोखी भूमिका निभायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 9:40 AM

IND vs ENG W 3rd ODI Highlights: एकतरफा टेस्ट मैच में शानदार ड्रॉ के बाद मिताली राज की अगुवाई वाली भारत की महिलाओं ने शनिवार को इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की. सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में मिताली एंड कंपनी ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी. न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना और इंग्लैंड को 47 ओवर में 219 रन पर समेट दिया. जवाब में, मिताली के 75 और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के 49 के शानदार पारियों के बदौलत टीम ने शानदार जीत हासिल की.

भारत के गेंदबाजों ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, और पूनम यादव ने जीत में अनोखी भूमिका निभायी. दीप्ति ने 47 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये. दीप्ति ने एक बड़ी पारी की तरफ बढ़ रही नताली साइवर (Natalie Sciver) को आउट कर मैच में भारत की पकड़ और भी मजबूत कर दी. हालाँकि, साइवर के आउट होने का श्रेय मंधाना को भी जाता है, जिन्होंने शानदार कैच पकड़ा. इस तरह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बल्ले और फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया.

Also Read: मिताली राज ने एक दिन में ही तोड़ डाले दो धमाकेदार वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-कोहली से भी निकली आगे

बचा दें कि इंग्लैंड की पारी के दौरान, दीप्ति शर्मा के ओवर में नताली साइवर ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेला और मिडविकेट की ओर गेंद को हवा में उठा दिया. इस वक्त गेंद की ओर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और हरमनप्रीत ने दौड़ लगाई, लग रहा था कि कोई खिलाड़ी गेंद को पकड़ नहीं पाएगा. तब मंधान ने बाउंड्री के बेहद करीब हवा में ड्राइव लगाकर कैच लपक लिया. यह विकेट मैच में टर्निंग पॉइंट साबित हुई और इंग्लैड की पूरी टीम 2019 रन पर ही ढेर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version