IND Vs ENG W: भाइयों के साथ छक्के मारने का कम्पटीशन करने वाली 17 साल की शेफाली ने अंग्रेजों की उड़ाईं धज्जियां, डेब्यू टेस्ट में रच दिया इतिहास
IND Vs ENG W Test 2nd Day Highlights, India Women Vs England Women, Smriti Mandhana and Shafali Verma : शेफाली वर्मा टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी भी बनीं.
IND Vs ENG W: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे बड़ी पहली विकेट की साझेदारी की. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट में 167 रन की साझेदारी कर यह उपलब्धि हासिल की. मंधाना और शेफाली ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंजू जैन और चंद्रकांता कौल का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. पिछला सर्वश्रेष्ठ 1999 में अंजू और चंद्रकांता द्वारा बनाए गए पहले विकेट के लिए 132 रन था.
A six-hitting competition? 😲
Now we know where those big hits come from 😉💥#TeamIndia #ENGvIND @TheShafaliVerma pic.twitter.com/8Byi3qoRCk
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 17, 2021
इस बीच, शेफाली टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी भी बनीं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जोहमरी लोगटेनबर्ग अभी भी टेस्ट डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड के 396/9 पर घोषित होने के बाद भारत ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 150 से अधिक रन बना लिए थें. यह भारतीय महिलाओं के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वोच्च स्कोर था और सभी महिला टेस्ट में उनका छठा उच्चतम स्कोर था.
I would like to thank each and everyone of you for your kind words of support and for your wishes🙏. It would not be possible to respond to each message individually. I am proud to be a part of this team and such wonderfully supportive teammates and support staff 🙏
— Shafali Verma (@TheShafaliVerma) June 17, 2021
Also Read: IND Vs ENG W Cricket Score: शैफाली के नाम रहा खेल का दूसरा दिन, टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 187 रन
शेफाली भाइयों के साथ छक्के मारने का करती थीं कम्पटीशन
मंधाना और शैफाली ने मैच में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और भारत को ड्राइवर की सीट पर बिठा दिया. 17 साल की शैफाली वर्मा ने युवा बल्लेबाज ने 152 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों से 96 रन की पारी खेली. वह केट क्रॉस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हो गईं. वहीं इस पारी के बाद शैफाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बचपन का एक बड़ा ही अनोखा किस्सा सुनाया. शैफाली ने बताया कि बचपन में वह अपने भाइयों के साथ छक्के मारने का कम्पटीशन करती थी, और सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले को उनके पिता इनाम के रूप में 10-20 रूपए देते थें.
बता दें कि हरियाणा की शेफाली डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाते ही भारत की ओर से पहले ही टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की ओपनिंग बल्लेबाज बन गई. वहीं इस शानदार पारी के बाद शैफाली ने ट्वीट कर कहा कि मैं आप सभी को समर्थन और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है. मैं जानती हूं कि मेरे पिता, मेरा परिवार, मेरा संघ, मेरी टीम और अकादमी मुझसे अधिक 4+ रन की कमी महसूस करेंगे, लेकिन मैं अन्य मौकों पर मैं सबके चेहरे पर मुस्कान लाऊंगी.