21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के सटीक यॉर्कर पर आया वकार यूनिस का बयान, कहा- ये बुमराह मैजिक

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के छह विकेट के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 253 के स्कोर पर रोक दिया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस बुमराह के यॉर्कर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. जसप्रीत बुमराह पहली पारी के हीरो रहे हैं. उन्होंने 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. बुमराह की एक यॉर्कर की तारीफ हर कोई कर रहा है. पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी बुमराह की तारीफ की है. यह तारीफ उस यॉर्कर के लिए थी, जिसने ओली पोप के मिडिल और लेग स्टंप को उखाड़ दिया था. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कई शानदार क्षण देखने को मिले. चाहे वह यशस्वी जयसवाल का पहला दोहरा शतक हो या शुभमन गिल की लंबे समय में फॉर्म में वापसी हो.

बुमराह बने सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय

वकार यूनिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह की तारीफ की. यूजर ने बुमराह के यॉर्कर का एक वीडियो शेयर करते हुए महान पूर्व तेज गेंदबाज से पूछा, क्या बुमराह द्वारा पोप को फेंकी गई गेंद उन्हें किसी की याद दिलाती है. वकार ने जवाब दिया, ‘किसी के बारे में नहीं सोच सकता. ये बुमराह का जादू है.’ बुमराह इसी मैच में टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए.

Also Read: IND vs ENG: घबराए हुए थे भारतीय बल्लेबाज, जानें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्यों कही यह बात

बुमराह ने दर्ज किए ये रिकॉर्ड

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 6781 गेंदें फेंकने के बाद यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. वहीं, उमेश यादव 7661 गेंदों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मोहम्मद शमी और कपिल देव क्रमशः 7755 और 8378 गेंदों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. शनिवार को बुमराह एक और मील के पत्थर पर पहुंच गए. उन्होंने भारत में एक टेस्ट की एक पारी में विपक्षी टीम के तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे बल्लेबाजों को आउट कर कपिल देव की जगह ली. इससे पहले, कपिल देव ने 1983 में अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड बनाया था. कपिल पाजी ने 9/83 का शानदार आंकड़ा पेश किया था.

शुभमन गिल के बल्ले से निकला शतक

मैच की बात करें तो, भारत ने मैच के दूसरे दिन का अंत 28/0 पर किया था. तीसरे दिन शुभमन गिल ने शतक जड़ा और भारत को एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ने में मदद की. कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. एक समय भारत 400 की बढ़त की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बढ़त 398 तक की सिमट गई और इंग्लैंड को तीसरे ही दिन जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य मिल गया.

Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल ने जड़ा शतक तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पीटरसन ने कहा ‘थैंक्स’, जानें क्यों

सोमवार का दिन निर्णायक

बुमराह के छह विकेट की मदद से भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में सिर्फ 253 रनों पर समेट दिया था और 143 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारत ने 255 रन बनाए और इंग्लैंड ने तीसरे ही दिन खेलना शुरू कर दिया. दिन के आखिर में इंग्लैंड को एक झटका लगा. रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेत का विकेट चटकाया. सोमवार को चौथा दिन निर्णायक हो सकता है. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए नौ विकेट और चटकाने होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें