इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट को 106 रन से जीतकर भारत ने सीरीज बराबर कर ली है. इस बड़ी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से गदगद हैं. रोहित ने कहा कि इस मजबूत टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों का ऐसा प्रदर्शन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. जीत के लिए 399 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर आउट हो गयी. रोहित ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और मैच में नौ विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रयासों की सराहना की.
रोहित ने बुमराह को बताया चैंपियन
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में मैन ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी है. वह पिछले कुछ समय से हमारे लिए यह काम कर रहा है. जब आप इस तरह का मैच जीतते हैं तो आपको समग्र प्रदर्शन को देखना होता है. हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा, गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई.’
जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक
पहली पारी में 209 रन बनाने वाले जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा, ‘वह अच्छा खिलाड़ी है और अपने खेल को अच्छे से समझता है. उसे लंबा सफर तय करना है. जाहिर है कि यह एक विशेष पारी थी. उनके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है, मुझे उम्मीद है कि वह विनम्र बना रहेगा.’ भारतीय कप्तान ने कहा कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन कई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.
Hats off to the Indian Cricket Team for a remarkable win by 106 runs in the 2nd Test of the England tour, led by @ybj_19's exceptional double century and @ShubmanGill's outstanding century. Applause to @ashwinravi99 and @Jaspritbumrah93 for their impressive bowling skills,… pic.twitter.com/IEEO9Iv7XF
— Jay Shah (@JayShah) February 5, 2024
युवा खिलाड़ियों से सजी है भारतीय टीम
रोहित ने कहा, ‘पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी. बहुत से बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके.’ विराट कोहली, रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में इस भारतीय टीम में आठ खिलाड़ियों ऐसे थे जिसका टेस्ट में कुल अनुभव 68 मैच का था. रोहित ने कहा, ‘इस टीम में कई युवा हैं, इस प्रारूप में नये हैं और उन्हें सामंजस्य बिठाने में कुछ समय लगेगा. यह जीत हमें काफी आत्मविश्वास देती है. ऐसी युवा टीम के साथ मुकाबला करने पर मुझे बहुत गर्व है. यह हमारे लिए बहुत सकारात्मक है.’
Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल की जगह सरफराज खान कर रहे हैं फिल्डिंग, बीसीसीआई ने बताई यह वजह
यह सीरीज आसान नहीं होगी : रोहित
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम अच्छा खेल रही है और यह आसान श्रृंखला नहीं होगी. रोहित ने कहा, ‘यह एक अच्छी चुनौती है, इंग्लैंड शानदार क्रिकेट खेल रहा है. यह आसान श्रृंखला नहीं होगी. अभी तीन और मैच बाकी हैं, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम ज्यादातर चीजें सही से करें.’ मैन ऑफ द मैच बुमराह ने कहा, ‘मैं आंकड़ों को नहीं देखता हूं. अगर आप आंकड़ों के बारे में सोचेंगे तो बहुत दबाव होगा. मैं बहुत खुश हूं कि हम जीते और मैंने इसमें योगदान दिया.’
बुमराह ने ओली पोप को किया बोल्ड
बुमराह ने पहली पारी में ओली पोप को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया था. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जब मैं युवा था तब मेरी पहली गेंद यॉर्कर ही होती थी. इसे मैंने टेनिस-बॉल क्रिकेट में सीखा था. तब मुझे लगता था कि विकेट लेने का यही एकमात्र तरीका है.’ उन्होंने कहा, ‘हम गेंदबाजी विभाग में बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं और इस गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा के तौर पर युवाओं का मार्गदर्शन करना मेरी जिम्मेदारी है.’