IND vs ENG: पिछली बार कब चोट के कारण चूके थे कोहली, 1130 दिन बाद हुआ ऐसा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. उन्हें घुटने में चोट लगी है. कोहली पिछले 1130 दिनों में कभी चोट की वजह से किसी मैच से बाहर नहीं हुए. फैंस को उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार था.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में गुरुवार को टॉस के दौरान रोहित शर्मा के अपडेट ने फैंस का दिल तोड़ दिया. विराट कोहली घुटने की चोट के कारण पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे. भारतीय कप्तान ने बताया कि कोहली घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे. यह चोट उन्हें मैच की पूर्व संध्या पर लगी थी. पूर्व कप्तान की जगह प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया, जो हर्षित राणा के साथ अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. कोहली की इस अनुपस्थिति ने उन्हें चोटिल हुए बिना 1130 दिनों के सिलसिले को भी तोड़ दिया.
पिछली बार 2022 में टीम से बाहर हुए थे कोहली
विराट कोहली ने आखिरी बार 2022 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट के दौरान कोई मैच मिस किया था. आरसीबी के इस स्टार खिलाड़ी को चोट लगना दुर्लभ है. वह अपनी बेहतरीन सेहत और बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्हें कई लोग इतिहास का सबसे फिट क्रिकेटर भी मानते हैं. नीचे कुछ ऐसे उदाहरण दिए गए हैं जब कोहली चोट के कारण भारत के मैच से बाहर रहे…
विराट कोहली क्यों हुए पहले वनडे से बाहर? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया
यशस्वी की उड़ान ने बेन डकेट को दिखाए तारे, पीछे दौड़ते हुए लपका जबरदस्त कैच, Video
2022 और 2021 में पीठ में ऐंठन
3 जनवरी 2022 को कोहली को पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन हुई, जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस करना पड़ा. 2022 से पहले, उन्हें 2021 में भी चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें भारत के लिए एक अभ्यास मैच मिस करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले सेलेक्ट काउंटी XI की टीम के साथ मुकाबले में कोहली को पीठ में अकड़न के कारण बाहर होना पड़ा था. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई थी.
2018 में गर्दन की समस्या
विराट ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज से पहले सरे के लिए काउंटी मैच भी मिस किया था. उनकी अनुपस्थिति का कारण गर्दन की समस्या थी. इससे पहले उसी साल, उन्होंने भारत के दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच भी गर्दन में अकड़न के कारण मिस किया था. उनकी अनुपस्थिति में रोहित ने टीम की कप्तानी की थी.
2017 में दाहिने कंधे में चोट
2017 में भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दाएं कंधे की चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. रांची में पिछले मैच में बाउंड्री बचाते समय उन्हें चोट लगी थी. 54 टेस्ट मैचों में यह पहली बार था जब कोहली भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. उम्मीद की जा रही है कि कोहली 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे. उन्हें डग आउट में बैठे देखा गया.