IND vs ENG: रांची टेस्ट में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह, किसके बदले टीम में शामिल होंगे केएल राहुल
IND vs ENG: रांची में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं, चोट के बाद केएल राहुल वापसी के लिए तैयार हैं.
IND vs ENG: रांची के जेएससीए स्टेडियम में 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया जाएगा यह अब तक स्पष्ट नहीं है. हालांकि रणजी के लिए रिलीज किए गए मुकेश कुमार के रांची में टीम में शामिल होने की चर्चा है. दूसरी ओर, रविवार को कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि की है कि केएल राहुल रांची टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. ऐसे में उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए किसी एक बल्लेबाज को बैठना होगा.
बुमराह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
माना जा रहा है कि भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में स्पिनरों का दबदबा होगा. इंग्लैंड भी केवल एक विशेष तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर रहा है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए तीन टेस्ट मैच में अब तक 13.65 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं. बुमराह विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर हैं. दूसरे टेस्ट में बुमराह ने नौ विकेट चटकाए जो एक टेस्ट मैच में घरेलू मैदान पर उनका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
कौन लेगा बुमराह की जगह
सीरीज के तीन मैचों में बुमराह ने 80.5 ओवर फेंके हैं, जो भारतीय गेंदबाजों में सबसे अधिक है. इसलिए कार्यभार प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उन्हें रांची में ब्रेक देने की योजना है. इसके बाद यह सवाल उठता है कि चौथे टेस्ट में बुमराह की जगह कौन लेगा. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मुकेश कुमार और आकाश दीप हैं. मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था और वह आगे खेलना जारी रखेंगे. ऐसे में प्रबंधन मुकेश और आकाश में से किसी एक चुन सकता है.
मुकेश कुमार और आकाश दीप
भारत ने अब तक सीरीज में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ खेल रहा है. अगर प्रबंधन अपनी रणनीति पर कायम रहता है तो आकाश और मुकेश में से कोई एक रांची में मोहम्मद सिराज के साथ खेल सकता है. विजाग में मुकेश को केवल एक विकेट मिला था, लेकिन हाल ही में उन्होंने रणजी में बिहार के खिलाफ 10 विकेट चटकाए हैं. दूसरी ओर आकाश अगर खेलते हैं तो यह उनका डेब्यू होगा. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में भारत ए के दो मैचों में 11 विकेट लिए, जिसमें दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है.
केएल राहुल के आने से कौन होगा बाहर
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होती है तो मौजूदा प्लेइंग इलेवन में से किसी एक बल्लेबाज को बाहर जाना होगा. इस समय शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. एक रजत पाटीदार ही है जो अब तक अपने प्रदर्शन से किसी को प्रभावित नहीं कर पाए हैं. पाटीदार ने इसी सीरीज में डेब्यू किया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक चार पारियों में केवल 46 रन बनाए हैं. एक बार वह शून्य पर भी आउट हुए हैं.