Loading election data...

IND vs ENG : धीमी बल्लेबाजी पर आलोचना से खुश क्यों हैं अजिंक्य रहाणे, दिया मजेदार जवाब

Ajinkya Rahane slow batting टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर आलोचना पर हंसते हुए कहा, मुझे खुशी है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं. मेरा हमेशा से मानना है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बात करते हैं इसलिए मैं इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2021 9:59 PM

IND vs ENG 3rd test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अपनी धीमी बल्लेबाजी को लेकर आलोचना के शिकार हो रहे हैं. लेकिन रहाणे आलोचना से बेहद खुश हैं.

टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सोशल मीडिया पर आलोचना पर हंसते हुए कहा, मुझे खुशी है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं. मेरा हमेशा से मानना है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बात करते हैं इसलिए मैं इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं हूं. यह टीम को योगदान देने से जुड़ा है.

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से ठीक एक दिन पहले रहाणे ने कहा, हर चीज मुझे प्रेरित करती है. देश के लिए खेलने से मैं प्रेरित होता हूं. मैं आलोचना को लेकर परेशान नहीं होता.

Also Read: IND vs ENG : ऋषभ पंत ने खुद को बताया शरीफ, अक्षर पटेल ने खोल दी पोल, फिर इशांत ने दोनों की कर दी बोलती बंद

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में रहाणे ने 146 गेंद में 61 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन की पारी खेली. पुजारा ने दूसरे टेस्ट में खाता खोलने के लिए 35 गेंद ली लेकिन उनकी और रहाणे की धीमी बल्लेबाजी का नुकसान भारत को नहीं उठाना पड़ा और टीम 151 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही.

रहाणे ने कहा, चेतेश्वर और मैं काफी समय से साथ खेल रहे हैं, हमें पता है कि दबाव से कैसे निपटना है, निश्चित परिस्थितियों का सामना कैसे करना है. जो चीजें हमारे नियंत्रण में नहीं हैं, हम उसके बारे में बातें नहीं करते.

Next Article

Exit mobile version