IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने फिर एक बार दोहरा शतक जड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक निकला. जायसवाल ने इस दोहरे शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने दो लगातार टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा हो. इससे पहले यह कारनामा विनोद कांबली और विराट कोहली ने किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि जायसवाल खेल के तीसरे दिन पीठ में ऐंठन के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. लेकिन वह शुभमन गिल के आउट होने के बाद दुबार क्रीज पर आए और धुआंधार बल्लेबाजी की.
जायसवाल बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज
भारत के लिए विनोद कांबली ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 1992-93 में 224 रन बनाए थे. उसके बाद लगातार दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 227 रन बनाए थे. वहीं, विरज्ञट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में 213 और दूसरे टेस्ट में 243 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट के दूसरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने 209 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए.