IND vs ENG: शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है. शतक जड़ने के बाद जायसवाल चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने 104 रन बनाए.
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने 122 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और पांच छक्के लगाए. जायसवाल, विराट कोहली के बाद एक इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए.
IND vs ENG: विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 टेस्ट सीरीज के दौरान 593 रन बनाए थे. इसके बाद एक सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. उन्होंने 2021 में चार टेस्ट मैचों में 368 रन बनाए थे.
IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में मैच के दौरान अपना तीसरा शतक जड़ा है. उन्होंने 13 पारियों में तीन शतक जड़ दिए हैं. इससे पहले यह कमाल पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया था. विशाखापत्तनम में पिछले टेस्ट में जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक निकला था.
IND vs ENG: युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज ने शुरुआत में टेस्ट तरीके से अपनी पारी खेली. जिस समय रोहित क्रीज पर थे, तब जायसवाल ने 39 गेंद पर नौ रन बनाए थे. रोहित के आउट होने के बाद जायसवाल रंग में आए और बड़े-बड़े शॉट लगाने शुरू किए.
IND vs ENG: जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा करने बाद आक्रामक रूख अपनाया और अनुभवी अंग्रेजी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर निशाना साधा. 27वें ओवर के दौरान, उन्होंने एंडरसन के खिलाफ लगातार एक छक्का और फिर दो चौके लगाकर अपना दबदबा दिखाया.
IND vs ENG: जायसवाल ने स्पिनर टॉम हार्टले की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर पचास रन के आंकड़े को छुआ. उन्होंने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद हार्टले को एक शानदार छक्का लगाया.