Loading election data...

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, पहली पारी में जड़ा पचासा

IND vs ENG: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने महान सुनील गावस्कर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने केवल नौ मैचों में यह कारनामा किया है.

By AmleshNandan Sinha | March 7, 2024 5:29 PM

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने महान सुनील गावस्कर का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 57 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए. जायसवाल मैच के आधार पर सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले गावस्कर के नाम यह रिकॉर्ड था. गावस्कर को 1000 रन का आकड़ा पार करने के लिए 11 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे, जबकि जायसवाल ने यह कारनामा केवल नौ मैचों में कर दिया.

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने पूरा किए 1000 रन

सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पांच भारतीय बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं. उन्होंने भी 11 मैचों में यह कारनामा किया था. चौथे नंबर पर 12 टेस्ट मैच के साथ विनोद कांबली का नाम है. मयंक अग्रवाल इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 12 टेस्ट मैच में अपने 1000 रन पूरे किए थे. इसके साथ ही यशस्वी जायसवाल ने एक टेस्ट सीरीज में 700 रनों का आकड़ा भी पार कर लिया. इससे पहले केवल सुनील गावस्कर यह कारनामा कर पाए हैं. गावस्कर ने दो मौकों पर एक टेस्ट सीरीज में 700 का आंकड़ा पार किया है.

Also Read: IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रन पर समेटा, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

IND vs ENG: सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड खतरे में

यशस्वी जायसवाल के पास सुनील गावस्कर का ऑल टाइम ग्रेट रिकॉर्ड तोड़ने का एक और मौका हैं. भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के ही नाम है. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 774 रन बनाए थे. इससे पहले उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ एक सीरीज में 732 रन बनाए थे. जायसवाल ने अब तक 712 रन बना लिए हैं अगर दूसरी पारी में वह 62 रन बना लेंगे तो गावस्कर की बराबरी कर लेंगे.

IND vs ENG: पहला दिन रहा भारत के नाम

मैच की बात करें तो पांचवें टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा. करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए और रविचंद्रन अश्विन को चार विकेट मिले. दोनों के इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को चाय के तुरंत बाद 218 के स्कोर पर समेट दिया. इंग्लैंड की ओर से उसके सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 79 रन बनाकर टॉप स्कोरर है. कप्तान बेन स्टोक्स सहित इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 135 रन है. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. शुभमन गिल दूसरे छोर पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version