18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक, गिल के बल्ले से भी निकला अर्द्धशतक

IND vs ENG: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है. राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच चल रहा है.

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ दिया है. जायवाल का यह तीसरा टेस्ट शतक है. इस करामाती सलामी बल्लेबाज ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था. उस टेस्ट मैच में भारत की जीत हुई थी. जायसवाल ने पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है. अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ने के लिए जायसवाल को 13 पारियों की जरूरत पड़ी. सहवाग ने भी 13 पारियों में ही तीसरा टेस्ट शतक जड़ा था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 122 गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. अपनी पारी में इन्होंने नौ चौके और 5 छक्के जड़े. शुभमन गिल ने भी अर्द्धशतक जड़ दिया है.

इंग्लैंड पहली पारी में 319 रन पर सिमटी
इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रन पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की. कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और जो रूट की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. मैदानी अंपायर ने रोहित को आउट नहीं दिया था. लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने डीआरएस का सहारा लिया और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ने वाले रोहित दूसरी पारी में केवल 19 रन ही बना सके.

शुभमन गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
जायसवाल के साथ दूसरे छोर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले गिल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. गिल ने भी छक्के के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है. भारत के पास एक बड़ी बल्लेबाजी लाइनअप है. रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल का आना अभी बाकी है. भारत जल्दी-जल्दी रन बटोरकर इंग्लैंड को एक बड़ा लक्ष्य देना चाहता होगा. खेल के लिए अब भी दो दिन का समय बचा है.

बेन डकेट ने बनाए 153 रन
इंग्लैंड की पारी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने अपनी टीम के लिए एक बार फिर शानदार पारी खेली. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंद पर 153 रन बना डाले. अपनी पारी में डकेट ने 23 चौके और दो छक्के लगाए. डकेट के अलावा इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं पहुंच पाया. बेन स्टोक्स ने 41 रनों की पारी खेली. जबकि ओली पोप ने 39 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली. एक-एक विकेट रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने हासिल किए.

अश्विन हुए सीरीज से बाहर
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका रविचंद्रन अश्विन का बाहर होना रहा. अश्विन मैच के बीच में ही अपनी मां की तबीयत बिगड़ने के कारण वापस अपने शहर लौट गए. वह अब शेष सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. अश्विन की जगह देवदत्त पडिक्कल को फिल्डिंग के लिए मैदान पर उतारा गया, लेकिन प्रतिस्थापन्न खिलाड़ी बल्लेबाजी नहीं कर पाएगा. यह नियमों के खिलाफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें