IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्द्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार

IND vs ENG: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट में अर्द्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया

By AmleshNandan Sinha | February 24, 2024 2:14 PM

IND vs ENG: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवा ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्द्धशतक जड़ दिया है. जायसवाल के अर्द्धशतक के दम पर भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. इस बीच टीम इंडिया को दो महत्वपूर्ण झटके लगे हैं. जायसवाल ने 89 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया. भारत आज दूसरे दिन इंग्लैंड के 353 रनों से आगे निकलना चाहेगा. जायसवाल से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दूसरे दिन लंच से पहले ही भारत ने इंग्लैंड को 353 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड की ओर से केवल जो रूट शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. बाकी कोई बल्लेबाज अर्द्धशतक तक नहीं जड़ पाया.

रोहित शर्मा का नहीं चला बल्ला

दूसरे दिन लंच से पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हो गए. जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फॉक्स ने उनका कैच लपका. इंग्लैंड को दूसरी सफलता शुभमन गिल के रूप में मिली. गिल शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन शोएब बसीर ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. उन्होंने रिव्यू भी लिया लेकिन अंपायर कॉल्स में उन्हें आउट करार दिया गया. गिल पिछले दस टेस्ट मैच की पहली पारी में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ पाए हैं.

गेंदबाजी में भारत का रहा दबदबा

मैच के पहले दिन पहले सेशन में भारत पूरी तरह इंग्लैंड पर हावी रहा. भारत के डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को तीन शुरुआती सफलताएं दिलाईं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. लंच तक इंग्लैंड की आधी टीम 112 के स्कोर पर आउट हो गई थी. वह जो रूट ही थे जिन्होंने अपनी टीम को इस संकट की घड़ी से उबारा. रूट ने पहले ही दिन शतक जड़ दिया था. खेल के आखिरी मिनटों में मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. दूसरे दिन तीनों विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके. जडेजा ने कुल चार विकेट चटकाए.

Next Article

Exit mobile version