Loading election data...

IND vs IRE Playing 11: भारत-आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज, जानिए कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IND vs IRE 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (18 अगस्त) डबलिन में खेला जाएगा. इस मैच में जसप्रीत बुमरह युवा भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. चलिए जानते हैं पहले टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

By Sanjeet Kumar | August 18, 2023 7:30 AM
an image

IND vs IRE 1st T20 Playing 11: भारत और आयरलैंड के बीच आज (18 अगस्त) तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें डलबिन के द विलेज में आमने-सामने होंगी. लंबे समय से मैदान से दूर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किया गया है. ऐसे में भारतीय कप्तान के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं पहले टी20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है.

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 12, 7 और 13 के स्कोर के साथ संजू सैमसन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद संजू एशिया कप 2023 में चयन के लिए रखे जाएंगे या नहीं ये अभी साफ नहीं है. वहीं लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा को भी पहले टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह पर होंगी सबकी नजरें

11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी. वहीं आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में मैदान पर उतारते ही बुमराह टी20 में गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की तरह का प्रदर्शन करेगी.

पिच रिपोर्ट 

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच डलबिन के द विलेज में खेला जाएगा. यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी मुफीद रहती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद भी मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

कब और कहां देख पाएंगे लाइव?

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम-18 को मिला है. ऐसे में पहली बार होगा कि टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 पर उठाया जा सकता है. इस सीरीज को फैंस फैनकोड और जीओ सिनेमा पर भी आसानी के साथ फ्री में देख सकते हैं.

भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

18 अगस्त- पहला टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

20 अगस्त- दूसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

23 अगस्त- तीसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर. 

Also Read: रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के साथ पहली बार बिजनेस क्लास में भरी उड़ान, शेयर किया एक्सपीरियंस

 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह(कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, लोर्कन टकर, डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग, बैरी मैक्कार्थी

Exit mobile version