10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs IRE 3rd T20I: भारत की नजरें क्लीन स्वीप पर, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल्स

India vs Ireland: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड को शुरूआती दो मैचों में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज के आखरी मैच को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. बुमराह इस मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

India vs Ireland 3rd T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (23 अगस्त) डबलिन के मालाहाइड मैदान में खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब भारत क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगा. आइए जानते हैं भारत बनाम आयरलैंड तीसरे टी20 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी.

क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत

गौरतलब है कि भारत ने सीरीज का पहला मैच 2 रन से जीता था. बारिश की वजह से मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया. वहीं दूसरे मैच में 33 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में 38 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की पारी खेली थी. भारत संभवत: तीसरे मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. वहीं आयरलैंड के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. उसने लगातार दो मैच हारे हैं. अब वह नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकता है.

पिच रिपोर्ट

भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच डलबिन के द विलेज में खेला जाएगा. यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी मुफीद रहती है. हालांकि, शुरुआती ओवरों में यहां तेज गेंदबाजों को मदद भी मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत बनाम आयरलैंड, तीसरा टी20 मैच बुधवार, 23 अगस्त को खेला जाएगा.

भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

भारत बनाम आयरलैंड, तीसरा टी20 मैच द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा.

भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत बनाम आयरलैंड, तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच का प्रसारण करेंगे?

भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किया जाएगा. दूरदर्शन पर भी इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच JioCinema ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

टीमें इस प्रकार हैं-

आयरलैंड टीम : एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, फिओन हैंड, थियो वैन वोर्कोम, गैरेथ डेलानी, रॉस अडायर.

भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई, अवेश खान, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार , शाहबाज अहमद.

तीसरे टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों की संभावित प्लेइंग 11

भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार

आयरलैंड : रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट

Also Read: World Cup टीम में नहीं मिली जगह, तो ‘द हंड्रेड’ में मचाई तबाही, तूफानी शतक ठोक सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें