Team India Celebrates Success Of Chandrayaan 3: भारत के चंद्रयान-3 ने चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर इतिहास रच दिया है. यह देशावासियों के लिए गौरव का क्षण है. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लैंड होने का गवाह बने. दरअसल, टीम इंडिया इस समय आयरलैंड दौरे पर है, जहां टीम को आज (23 अगस्त) तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलना है. लेकिन मैच से जसप्रीत बुमराह की अगवाई वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड से चंद्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग को देखा और जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टीम इंडिया ने आयरलैंड से ही देखा चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग
चंद्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक लैंड होना भारत के लिए गौरव की बात है. इस एतिहासिक मौके पर देशवासी तरह तरह से जश्न मना रहे हैं और बधाईयां दे रहे है. ऐसे में क्रिकेट जगत भी इस खास मौके पर जश्न मना रही है. टीम इंडिया आयरलैंड से चंद्रयान 3 का जश्म मना रहे है. दरअसल, बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि बुमराह समेत पूरी टीम टीवी देख रही है और जैसे ही चंद्रयान-3 के चांद पर सफलतापूर्वक लैंडिंग होता है, तो सभी खिलाड़ी झूम उठते है और तालिया बजाने लगते हैं. वहीं अब इसका सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लगातार इसपर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
🎥 Witnessing History from Dublin! 🙌
The moment India's Vikram Lander touched down successfully on the Moon's South Pole 🚀#Chandrayaan3 | @isro | #TeamIndia https://t.co/uIA29Yls51 pic.twitter.com/OxgR1uK5uN
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
जय शाह ने ट्वीट कर दी बधाई
चंद्रयान-3 के सफलतापूर्वक लैंडिंग पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी खुशी जाहिर की है. इस गौरवपूर्ण क्षण पर जह शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक ऐतिहासिक क्षण जो आने वाली पीढ़ियों तक याद रहेगा! चंद्रयान-3 की विजयी लैंडिंग पर इसरो को हार्दिक बधाई. एक उल्लेखनीय उपलब्धि जो उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता और असाधारण उपलब्धि के माध्यम से हम सभी को प्रेरणा से भर देती है.’
A historic moment that will resonate for generations to come! 🇮🇳 Heartfelt congratulations to @isro on the triumphant landing of #Chandrayaan3. A remarkable feat that fills us all with inspiration through their steadfast commitment and exceptional accomplishment. pic.twitter.com/234LXEGuRw
— Jay Shah (@JayShah) August 23, 2023
भारत ने रचा इतिहास
दरअसल, चांद पर चंद्रयान-3 की लैंडिग के साथ ही भारत ने इतिहास रच दिया है. इस तरह भारत चांद पर स्पेसक्राफ्ट पहुंचाने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. भारत से पहले अमेरिका, रूस और चीन की स्पेज एजेंसिया यह कारनामा कर चुकी है. गौरतलब है कि भारत ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग साउथ पोल पर की है, जबकि चांद पर पहुंचने वाला कोई भी देश चांद के साउथ पोल तक नहीं पहुंच सका है. इस तरह चंद्रयान-3 की लैंडिग भारत के साथ इन देशों के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है.
क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत
गौरतलब है कि भारत ने सीरीज का पहला मैच 2 रन से जीता था. बारिश की वजह से मैच का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम से निकाला गया. वहीं दूसरे मैच में 33 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह ने दूसरे मैच में 38 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रनों की पारी खेली थी. भारत संभवत: तीसरे मुकाबले में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है. वहीं आयरलैंड के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा. उसने लगातार दो मैच हारे हैं. अब वह नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकता है. सीरीज में भारत इस समय 2-0 से आगे है और तीसरे मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगा.
कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम-18 को मिला है. ऐसे में पहली बार होगा कि टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 पर उठाया जा सकता है. इस सीरीज को फैंस फैनकोड और जीओ सिनेमा पर भी आसानी के साथ फ्री में देख सकते हैं.
तीसरे टी20 मैच के लिए खिलाड़ियों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, शाहबाज अहमद/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मुकेश कुमार
आयरलैंड : रॉस अडायर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट
Also Read: ICC ODI Rankings: शुभमन गिल ने वनडे रैंकिंग में लगाई छलांग, विराट कोहली को छोड़ा पीछे