IND vs IRE: प्रतिका रावल ने ठोके 89 रन, मंधाना की कप्तानी में 6 विकेट से जीता भारत

IND vs IRE: सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के 89 रन और तेजल हसबनिस के नाबाद अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला टीम ने पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. कप्तान स्मृति मंधाना ने 41 रनों की पारी खेली और अर्धशतक से चूक गईं.

By AmleshNandan Sinha | January 10, 2025 8:10 PM

IND vs IRE: भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के 89 रनों की बेजोड़ पारी और तेजल हसबनिस के अर्धशतक के दम पर भारत ने पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. भारत ने सीरीज की शानदार शुरुआत की है. हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में है. मंधाना ने भी 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनका स्ट्राइक रेट 141.38 का था. प्रतिका ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया.

आयरलैंड ने भारत को दिया 239 रनों का लक्ष्य

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कप्तान गैबी लेविस की 92 रनों की पारी और फिर लीह पॉल के अर्धशतक के दम पर टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए. भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने दो विकेट चटकाए, जबकि टिटास साधू, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली. आयरलैंड की टीम एक समय 56 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. तब कप्तान और लीह ने शतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया.

यह भी पढ़ें…

WBBL 2024: Smriti Mandhana 2 बार की WBBL चैंपियन एडिलेड स्ट्राइकर्स में हुईं शामिल

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत ने जीती सीरीज

गेंदबाजों को करनी होगी और मेहनत

भारतीय गेंदबाज शुरुआती विकेट जल्दी मिलने के बाद उसका भरपूर फायदा नहीं पाए और बीच के ओवरों में एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. 14वें ओवर में 4 विकेट गिर गए थे, उसके बाद गैबी और लीह की जोड़ी 38ओवर तक टिकी रही. 39वें ओवर में हरलीन और रिचा घोष की जोड़ी ने लीह को रन आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. तब तक आयरलैंड ने 173 रन बना लिए थे.

6 विकेट से जीता भारत

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. मंधाना और प्रतिका की सलामी जोड़ी ने 70 रनों की साझेदारी की. इसके बाद भारत ने हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिग्स के विकेट जल्दी गंवा दिए. तेजल ने एक छोर को थामे रखा और नाबाद 53 रनों की पारी खेली. जब लक्ष्य 6 रन का रह गया था तब रिचा घोष ने दो गेंदों पर लगातार चौके लगाकर भारत को मैच में 6 विकेट से जीत दिला दी.

Next Article

Exit mobile version