Loading election data...

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम, यह भारतीय दिग्गज कोच की भूमिका में आएंगे नजर

18 अगस्त से आयरलैंड में खेले जानेवाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को आराम दिया जायेगा. एक बार फिर वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2023 10:00 AM
an image

18 अगस्त से आयरलैंड में खेले जानेवाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को आराम दिया जायेगा. एक बार फिर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जायेगी. आयरलैंड टूर पर भारत को तीन टी-20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेलने हैं. कोच राहुल द्रविड़ के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है.

सीनियर प्लेयर्स को भी मिलेगा आराम

आयरलैंड के खिलाफ कोच राहुल द्रविड़ को आराम देने का मुख्य कारण यह सुनिश्चित करना है कि 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले उनके पास सही टीम संयोजन बनाने का पर्याप्त समय हो. एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी. इसके बाद घर पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पिछले साल जून में भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच थे. आयरलैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन हार्दिक पांड्या आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाये जा सकते हैं.

बुमराह की हो सकती है वापसी

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट में तेजी से सुधार हो रहा है. उन्होंने गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. वह आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किये जा सकते हैं. बुमराह फिलहाल एनसीए में अभ्यास कर रहे हैं. वह टी-20 मैच के खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. बुमराह के अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएल राहुल भी एनसीए में चोट से उबर रहे हैं.

एशिया कप : दो सितंबर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

विश्व कप में 15 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है. हालांकि इसके पहले एशिया कप में दो सितंबर को दोनों टीमें चुनौती दे सकती हैं. एशिया कप-2023 के आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा एक-दो दिन में होने की उम्मीद है. 31 अगस्त से 17 सितंबर तक एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में एक ही ग्रुप में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत दो बार एशिया कप में पाकिस्तान को चुनौती देगा. पहला मुकाबला दो सितंबर, वहीं इसके बाद सुपर-4 चरण में दोनों ही टीमें 10 सितंबर टक्कर देती दिखेंगी.

पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत नेपाल के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी. यह मैच 31 अगस्त को मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा. इसी दिन टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी को भी आयोजित किया जायेगा. वहीं इस मैच के बाद पाकिस्तान की टीम सीधे श्रीलंका के लिए रवाना हो जायेगी. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप के मैच पाकिस्तान में खेल श्रीलंका लौट आयेंगे.

Also Read: भारतीय फुटबॉल कोच स्टिमक ने PM Modi से की अपील, टीम इंडिया को एशियन गेम्स में भेजने के लिए मांगी अनुमति

Exit mobile version