IND vs IRE: भारतीय महिला टीम की स्टैंड-इन कप्तान स्मृति मंधाना ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए बुधवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीसरे महिला वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा. मंधाना के 70 गेंदों में शतक जड़कर वनडे में किसी भारतीय महिला द्वारा सबसे तेज शतक का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था. मंधाना ने यह 10वां वनडे शतक बनाया, जिससे वह इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के साथ महिला वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बराबरी पर आ गईं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 15 शतकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 13 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
मंधाना और प्रतिमा ने की 200 रनों की साझेदारी
स्मृति मंधाना ने अपनी सलामी जोड़ीदार प्रतिका रावल के साथ मिलकर 200 रनों की शानदार साझेदारी की. दोनों ने मिलकर आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उनके शानदार शॉट का आयरलैंड के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. 2 वर्षीय मंधाना ने 24वें ओवर में अर्लीन केली की गेंद पर दो रन लेकर शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया. मंधाना की इस उपलब्धि पर फैंस ने उनका अभिवादन किया.
Led from the front and how 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
What a knock THAT 🙌
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/4dQVq6JTRm
यह भी पढ़ें…
IND vs IRE: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाली पहली भारतीय
IND vs IRE: प्रतिका रावल ने ठोके 89 रन, मंधाना की कप्तानी में 6 विकेट से जीता भारत
135 रन बनाकर आउट हुईं मंधाना
मंधाना 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हो गईं. उनकी पारी में 7 छक्के और 12 चौके शामिल थे. आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट ने 27वें ओवर में शॉर्ट फाइन लेग पर एवा कैनिंग के हाथों कैच कराकर मंधाना की पारी का अंत किया. तब तक, मंधाना ने रावल के साथ पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़ लिए थे. मंधाना और रावल के शतक के दम पर भारत ने 435 रन बनाए.
भारतीय महिला खिलाड़ियों के सबसे तेज शतक (गेंद के हिसाब से)
70 – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
87 – हरमनप्रीत कौर बनाम दक्षिण अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
90 – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017
90 – जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
98 – हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज, वड़ोदरा, 2024
महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)
320 – पूनम राउत और दीप्ति शर्मा बनाम आयरलैंड, पोटचेफस्ट्रूम, 2017
258* – मिताली राज और रेशमा गांधी बनाम आयरलैंड, मिल्टन कीन्स, 1999
233 – स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
223* – अंजुम चोपड़ा और जया शर्मा बनाम पाकिस्तान, कराची, 2005
190 – स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स बनाम न्यूजीलैंड, नेपियर, 2019