Loading election data...

IND vs IRE Schedule: भारत और आयरलैंड के बीच अगस्त में खेली जाएगी टी20 सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल

IND vs IRE T20: वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाएगी. भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. विश्व कप 2023 के शेड्यूल घोषित होने के तुरंत बाद क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को भारत बनाम आयरलैंड टी20 सीरीज शेड्यूल की पुष्टि की.

By Sanjeet Kumar | June 29, 2023 7:04 AM

India vs Ireland T20 Series Full Schedule: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया चार देशों के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इस लिस्ट में आयरलैंड का नाम भी शामिल है. भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाएगी. यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसका शेड्यूल आ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा.

अगस्त में आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. जहां टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होगी. भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज जाएगी. भारत-आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को आयोजित होगा. ये सभी मैच मालाहाइड में खेले जाने हैं.

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टीम की कमान

गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच पिछले साल दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी. इसे भारत ने 2-0 से जीत लिया था. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने सीरीज का पहला मैच 7 विकटे से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 4 रनों से जीत दर्ज की थी. ऐसे में एक बार फिर हार्दिक पांड्या को आयरलैंड के खिलाफ टी20 में कप्तानी सौंपी जा सकती है.

आयरलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज शेड्यूल –

पहला मैच – 18 अगस्त, मालाहाइड, 7.30 बजे

दूसरा मैच – 20 अगस्त, मालाहाइड, 7.30 बजे

तीसरा मैच – 23 अगस्त, मालाहाइड, 7.30 बजे

भारत बनाम आयरलैंड टी20 संभावित टीम स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई

आयरलैंड की टी20 टीम: एंडी बालबर्नी (कप्तान), रॉस अडायर, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, फिओन हैंड, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर, मार्क अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रेस, बेंजामिन व्हाइट, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग

Also Read: World Cup 2023: ये 4 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल, दिनेश कार्तिक ने की भविष्यवाणी

Next Article

Exit mobile version