Loading election data...

IND vs IRE: वेस्टइंडीज के बाद अब इस टीम से होगा भारत का सामना, जानें शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव की पूरी डिटेल्स

India vs Ireland: वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में खेलने उतरेगी. आयरलैंड दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 18 अगस्त को इस दौरे की शुरुआत होगी. यहां जानिए शेड्यूल, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

By Sanjeet Kumar | August 14, 2023 3:24 PM
an image

India vs Ireland T20 Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें अब अगले टी20 सीरीज पर होगी. भारतीय टीम 18 अगस्त से आयरलैंड दौरे पर जाएगी. आयरलैंड दौरे पर भारत को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की ऐलान पहले ही कर दिया गया है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किया गया है. आइए आपको बताते हैं भारत के आयरलैंड दौरे से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी.

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलने उतरेगी भारतीय टीम

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करने को तैयार है. वह इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान चुने गए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को भी इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ी 15 अगस्त मंगलवार को भारत से आयरलैंड के लिए रवाना होंगे.

भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम-18 को मिला है. ऐसे में पहली बार होगा कि टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 पर उठाया जा सकता है. इस सीरीज को फैंस फैनकोड और जीओ सिनेमा पर भी आसानी के साथ फ्री में देख सकते हैं.

भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

18 अगस्त- पहला टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

20 अगस्त- दूसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

23 अगस्त- तीसरा टी20 (डबलिन), भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.

Also Read: IND vs WI: कोच राहुल द्रविड़ ने बताया टी20 सीरीज में क्यों हारी टीम इडिया? एशिया कप पर भी दिया बयान

Exit mobile version