13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs IRE: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा

रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद अनुशासित गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे टी20 मैच में रविवार को आयरलैंड को 33 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 9

रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन और रिंकू सिंह की आक्रामक पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर पांच विकेट पर 185 रन बनाए. जवाब में आयरलैंड की टीम 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. जिसमें एंड्रयू बालबर्नी ने 51 गेंद में 72 रन बनाए.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 10

भारत के लिए गायकवाड़ ने 43 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाये जबकि संजू सैमसन ने 26 गेंद में 40 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. आईपीएल स्टार रिंकू सिंह ने 21 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 38 रन बनाए.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 11

भारत ने वर्षाबाधित पहला टी20 मैच डकवर्थ लुईस प्रणाली से दो रन से जीता था. दूसरे मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने मिलकर छह विकेट निकाले.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 12

कृष्णा ने अपने पहले ओवर में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोरकान टकर को पवेलियन भेजा. वहीं लेग स्पिनर बिश्नोई ने हैरी टेक्टर को गुगली पर आउट किया. आयरलैंड का स्कोर पावरप्ले के बाद तीन विकेट पर 31 रन था.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 13

बालबर्नी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 51 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 71 रन बनाए. मार्क एडेयर ने 15 गेंद में 23 रन की पारी खेली. इससे पहले भारतीय पारी का आगाज काफी आक्रामक रहा जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जोश लिटिल की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 14

जायसवाल ने 11 गेंद में 18 रन बनाए. जायसवाल इस आक्रामक शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और क्रेग यंग ने उन्हें डीप में कुर्टिस कैम्फर के हाथों लपकवाया.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 15

तिलक वर्मा लगातार दूसरे मैच में भी नाकाम रहे और बैरी मैकार्थी की गेंद पर सीमारेखा के पास जॉर्ज डॉकरेल को कैच दे बैठे. भारत के दो विकेट 35 रन पर गिर गए थे जिसके बाद सैमसन और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी करके भारत को 12वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया.

Undefined
Ind vs ire: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड को 33 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा 16

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार को होना है और ऐसे में सैमसन ने शानदार पारी खेलकर अपना दावा भी पेश किया है. गायकवाड़ ने उनके सहयोगी की भूमिका निभाते हुए उन्हें अधिकतम स्ट्राइक दी. सैमसन ने 11वें ओवर में जोश लिटिल की धुनाई करते हुए 18 रन निकाले इसमें लगातार तीन चौके शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें