IND vs NZ,1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे आज, देखें संभावित प्लेइंग XI, वेदर और पिच रिपोर्ट

IND vs NZ,1st ODI Match: भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान 29 डिग्री के करीब तापमान होने की संभावना है. जबकि आद्रता 29 फीसदी रहने की संभावना है. मैच के दौरान हवा की गति 8 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा.

By ArbindKumar Mishra | January 18, 2023 11:38 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 1:30 से शुरू होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में वर्ल्ड रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाने वाले झारखंड के खिलाड़ी ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.

कैसा रहेगा मौसम

भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान 29 डिग्री के करीब तापमान होने की संभावना है. जबकि आद्रता 29 फीसदी रहने की संभावना है. मैच के दौरान हवा की गति 8 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा. दोपहर की अच्छी धूप रहेगी. जबकि बारिश की कोई भी संभावना नहीं है.

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. उम्मीद है कि यहां एक बार फिर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी और स्कोर कार्ड पर रन दिखेंगे. तेज गेंदबाजों को मैच के दूसरे सत्र में पिच से कुछ मदद मिल सकती है. जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर काम आ सकते हैं.

Also Read: IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल

संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया – रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक / शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल / कुलदीप यादव, मोहम्मद. शमी, मो सिराज.

न्यूजीलैंड – फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर/डौ ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन.

श्रीलंका सीरीज में टीम से बाहर थे ईशान किशन

बांग्लादेश के खिलाफ शृंखला में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले किशन को श्रीलंका के खिलाफ शृंखला में बाहर रखा गया. शुभमन गिल को उन पर तरजीह दी गई जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज किया. गिल ने तीन मैचों में 70, 21 और 116 रन बनाये.

भारतीय सलामी जोड़ी में बदलाव की संभावना नहीं

न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. केएल राहुल निजी कारणों से उपलब्ध नहीं है लिहाजा किशन को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा जा सकता है. वह अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है. टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर केएस भरत के चुने जाने की संभावना कम है क्योंकि राहुल की गैर मौजूदगी में उन्हें कवर के तौर पर ही रखा गया है.

विराट कोहली शानदार फॉर्म में, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जमाया लगातार दो शतक

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल और विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी 83 और 42 रन बनाये लेकिन शतक नहीं जमा सके. कोहली ने एक के बाद एक शतक ठोंके और पुराने फॉर्म में लौटकर न्यूजीलैंड के लिये खतरे की घंटी बजा दी है.

न्यूजीलैंड को खलेगी विलियमसन और टिम साउदी की कमी

न्यूजीलैंड टीम में केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे सितारे नहीं है लेकिन इसके बावजूद टीम काफी मजबूत है. कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने पिछली बार भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर बुलंद हौसलों के साथ आई है.

Next Article

Exit mobile version