25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 1st ODI: जब माइकल ब्रेसवेल रोक दी भारत की सांसे, अपने धमाकेदार पारी से सबको किया हैरान

IND vs NZ 1st ODI Michael Bracewell: हैदराबाद में खेले गये पहले वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 349 रन बनाये थे. जवाब में कीवी टीम 337 रन ही बना सकी. लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने एक वक्त भारत की सांसे रोक रखी थी और लगभग जीत छीन ही ली थी.

IND vs NZ 1st ODI Michael Bracewell: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवी टीम 12 से हराया. भारत के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (208) ने दोहरा शतक जड़ा. वहीं न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने अपनी धमाकेदार पारी से भारत की सांसे रोक दी थी और लगभग जीत छीन ही ली थी, लेकिन आखिरी ओवर में वह LBW आउट हुए और टीम इंडिया ने यह मैच अपने नाम किया.

ब्रेसवेल ने जब रोक दी थी भारत की सांसे

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते 8 विकेट पर 349 रन बनाये थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 131 रन पर 6 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. यहां से माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की पारी संभाली और मिचेल सेंटनर के साथ मिलकर 102 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी साझेदारी की. आखिरी ओवर तक कीवी टीम 9 विकेट पर 330 रन बना लिये थे और उसे जीत के लिए सिर्फ 20 रन की जरूरत थी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को गेंद ठमाया. लेकिन पहले ही गेंद पर ब्रेसवल ने छक्का लगाकर भारत की सांसे रोक दी. इसके बाद शार्दुल ने दवाब में आकर एक वाइड फेंका. ब्रेसवल ने भारत से लगभग जीत छीन ही ली थी, लेकिन तीसरे गेंद पर वह LBW आउट हुए और कीवी टीम के हाथ से जीत फिसल गई. इस तरह कीवी टीम यह मुकाबला 12 रन से हार गई.

वनडे में सातवें नंबर पर खेली तीसरी सबसे बड़ी पारी

माइकल ब्रेसवेल इस मैच टॉम लैथम (131/6) के आउट होने के बाद सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. ब्रेसवेल ने भारत के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद पर 140 रन जड़े. अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाये. इसी के साथ वह 7वें नबंर पर बल्लेबाजी करते हुए तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.

170 * ल्यूक रोंची बनाम एसएल डुनेडिन 2015

146 * मार्कस स्टोइनिस बनाम न्यूजीलैंड ऑकलैंड 2017

140 थिसारा परेरा बनाम न्यूजीलैंड माउंट माउंगानुई 2019

140 माइकल ब्रेसवेल बनाम भारत हैदराबाद 2023

Also Read: Shubman Gill Double Century: शुभमन गिल के डबल धमाके से पूरा भारत गदगद, सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने दिया रिएक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें