13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ ODI: संजू सैमसन को आखिरकार प्लेइंग XI में मिली जगह, अर्शदीप और उमरान ने किया वनडे डेब्यू

संजू सैमसन को टीम इंडिया के प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग लंबे वक्त से हो रही थी. फैंस लगातार संजू को शामिल करने की सलाह टीम इंडिया को दे रहे थे. आखिरकार सैसमन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है.

IND vs NZ ODI Sanju Samson: भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को आखिरकार इस मैच में खेलने का मौका मिल गया है. दरअसल, लंबे वक्त बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. जबकि भारत के ओर से इस मैच में दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं.

लंबे वक्त बाद संजू सैमसन को मिला मौका

संजू सैमसन को टीम इंडिया के प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग लंबे वक्त से हो रही थी. फैंस लगातार संजू को शामिल करने की सलाह टीम इंडिया को दे रहे थे. अब दर्शकों की मांग पर आखिरकार संजू सैसमन को टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई है. दरअसल, ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने संजू को मौका दिया. भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज लंबे समय बाद टीम वापस लौटा है. संजू ने अपना आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.


Also Read: India vs New Zealand ODI Live Score: सूर्यकुमार 4 रन बनाकर आउट, भारत को लगा चौथा झटका, IND- 166/4 (34.4)
अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने किया वनडे डेब्यू

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में पहले वनडे मैच में भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक अपना वनडे डेब्यू किया. दोनों तेज गेंदबाज पहली बार टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय मैच में खेलते नजर आएंगे. वनडे के पहले दोनों गेंदबाज भारतीय टीम के लिए टी20 डेब्यू कर चुके हैं. अर्शदीप सिंह ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों गेंदबाज अपने पहले वनडे मुकाबले में कितने प्रभावी होते हैं.

भारत प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें