IND vs NZ T20 Ranchi Weather Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (27 जनवरी) टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रांची के JSCA स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा. बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर आमने-सामने होंगे. वनडे में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया आज पहले मैच में जीत दर्ज कर टी20 सीरीज का आगाज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं कैसी है रांची की पिच और मौसम का हाल.
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया ने यहां अबतक खेले तीनों टी20 मैचों में जीत हासिल की है. इस पिच पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां आखिरी टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से पटखनी दी थी. वहीं बल्लेबाज को शुरुआत में थोड़ा संभल कर खेलना पड़ता है. बल्लेबाज एक बार सेट होने के बाद बड़े शॉट लगाने लगते हैं. यहां टॉस भी अहम भूमिका निभाता है. यहां टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. यहां भारत-न्यूजीलैंड के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के अनुसार, भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मैच के दौरान रांची का मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. दिन में तापमान 20 डिग्री, जबकि शाम 15 डिग्री से नीचे जा सकता है. मैच के दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में यह मैच बिना रुकावट के पूरा होगा.
Also Read: IND vs NZ 1st T20 Playing XI: आज रांची में भारत-न्यूजीलैंड भिड़ंत, जानिए कैसी हो सकती है संभावित प्लेइंग XI
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच रांची के JSCA स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इससे पहले 7 बजे टॉस होगा. इस टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर किया जाएगा. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव प्रसारण देखा जा सकता है. वहीं आप Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, शेन डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर