IND vs NZ 1st T20: सवाई मानसिंह जयपुर में पहली बार होगा टी20 मुकाबला, ऐसा रहा है वनडे और टेस्ट का रिकॉर्ड
सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 वनडे और एक मात्र टेस्ट मैच खेले गये हैं. एक मात्र टेस्ट भारत और पाकिस्तान के बीच 21 से 26 फरवारी 1987 के बीच खेला गया था, जो की ड्रॉ पर खत्म हुआ था. जबकि वनडे की बात करें तो यहां भारत का दबदबा रहा है. भारत ने जयपुर में 8 वनडे मुकाबले जीते हैं.
India vs New Zealand, 1st T20I सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन 17 नवंबर को हो रहा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. जयपुर में आज तक टी20 मैचों का आयोजन नहीं हुआ था. हालांकि वनडे और टेस्ट मैचों का आयोजन हो चुका है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम का रिकॉर्ड
सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 वनडे और एक मात्र टेस्ट मैच खेले गये हैं. एक मात्र टेस्ट भारत और पाकिस्तान के बीच 21 से 26 फरवारी 1987 के बीच खेला गया था, जो की ड्रॉ पर खत्म हुआ था. जबकि वनडे की बात करें तो यहां भारत का दबदबा रहा है. भारत ने जयपुर में 8 वनडे मुकाबले जीते हैं.
जबकि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की टीम ने यहां तीन-तीन मुकाबले जीते हैं. इंग्लैंड ने जयुपर में दो मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम जयपुर के एक-एक वनडे मैच जीता है.
सचिन तेंदुलकर ने जयपुर में बनाये सबसे अधिक रन
सचिन तेंदुलकर ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाये हैं. वनडे में सचिन ने 7 मैचों की 7 पारियों में 322 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 1 शतक और दो अर्धशतक जमाये. सचिन के अलावा जयपुर में एमएस धोनी का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. यहां धोनी ने 5 मैचों की 4 पारियों में 1 शतक की मदद से कुल 240 रन बनाये. रोहित शर्मा का भी प्रदर्शन जयपुर में शानदार रहा है. उन्होंने 2 मैचों में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 193 रन बनाये हैं.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ का पहला मैच
बतौर टी20 कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का यह पहला मुकाबला होगा. द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया, जबकि रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह पर नये कप्तान बने.