India vs New Zealand 1st T20 ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल हारने के बाद न्यूजीलैंड टीम चार्टर्ड विमान से जयपुर पहुंच गई. बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को पृथकवास में नहीं रहना होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा, वे शाम को जयपुर पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी.
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने व्यस्त कार्यक्रम के बारे में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा , पहली बार टी20 विश्व कप के तुरंत बाद दूसरी शृंखला खेल रहे हैं. यह कठिन और चुनौतीपूर्ण है लेकिन इसका सामना करना होगा. टेस्ट टीम के नौ सदस्य यहां पिछले सप्ताह ही पहुंच गए जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे.
मंगलवार से अभ्यास करेगी न्यूजीलैंड की टीम
भारत पहुंचने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम तैयारियों में जुट गयी है. सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद टीम मंगलवार से अभ्यास करेगी. 17 नवंबर के बाद दूसरा टी20 मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा. उसके बाद तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कोलकाता के इडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.