IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पहला मैच अब अपने अंतिम दिन में आ चुका है. भारत की पहली पारी में 46 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने 402 रन बनाए. भारत ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए 462 रन बनाए. चौथे दिन अंतिम सत्र के दौरान कम रोशनी और बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया. न्यूजीलैंड को अंतिम दिन 107 रन बनाने हैं. भारत के इतने कम रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के लिए आसान-सा लगता है, लेकिन भारत ने पहले भी एक बड़ी टीम को इतने छोटे-से लक्ष्य को पाने से रोक दिया था.
20 साल पहले टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओशीनिया की ही ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 107 रन डिफेंड किए थे। उस मैच में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 99 रन की लीड मिली थी, लेकिन दूसरी पारी में भी भारत मात्र 107 रनों का टारगेट ही दे पाया था. मुरली कार्तिक (Murali Kartik) उस मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे. भारतीय गेंदबाजों की हिम्मत और कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की बेहतरीन स्ट्रेटजी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. अब टीम इंडिया के पास 20 साल बाद इतिहास को दोहराने का मौका है.
सबसे कम रन डिफेंड करने वाली टीमें
- ऑस्ट्रेलिया – 85 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल (1882)
- वेस्टइंडीज – 99 वेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वे, पोर्ट ऑफ स्पेन (2022)
- भारत – 107 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े (2004)
- इंग्लैंड – 111 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी (1887)
- द. अफ्रीका -117 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, द ओवल (1896)
भारत की ओर से सरफराज खान ने 150 रनों का पारी खेली जबकि ऋषभ पंत अपने शतक से 1 रन दूर रह गए। पंत 99 रन बनाकर विलियम ओरूर्के का शिकार बने. पंत ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े. अब भारत के कप्तान रोहित के पास भी इतिहास दोहराने का मौका है. यदि मौसम भारत का साथ देता है, तो मैच एक रोचक होगा.