IND vs NZ 1st Test: भारत ने पार की न्यूजीलैंड की लीड, कितना स्कोर रहेगा सिक्योर

IND vs NZ: पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत अब तक मजबूत स्थिति में आ गया है. पहली पारी के 50 से भी कम के स्कोर पर ऑल आउट होने के बाद आज सरफराज ने शतक और पंत ने अर्द्धशतक लगाया.

By Anant Narayan Shukla | October 19, 2024 2:45 PM

ND vs NZ: आज दिन में बारिश की वजह से लंच से पहले मैच रोक दिया गया. लंच से पहले ऋषभ और सरफराज ने भारतीय पारी को संभाल कर रखा. पहले सरफराज (SARFARAZ) ने शतक लगाया और उसके बाद पंत (RISHABH PANT) ने भी पचासा जड़ कर भारत की स्थिति को मजबूत किया.

मैदान पर मुआयना करने के बाद अंपायर्स ने मैच को 1.50 पर शुरू करने का फैसला किया. भारत ने लच से पहले 344 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड की 356 रनों की लीड को पार करने के लिए भारत को 12 अतिरिक्त रनों की आवश्यकती थी. टी ब्रेक के बाद मैच 3.50 पर शुरू होगा और 5.15 तक चलेगा.

भारत ने 82 ओवर्स में 46 रनों की लीड के साथ 402 रन बना लिए हैं. अभी दिन में एक पूरा सेशन बचा हुआ है. भारत को यहां से जितना संभव हो अधिक से अधिक लीड बनाने की कोशिश करनी पड़ेगी. बिना विकेट गंवाए भारत को दिन भर खेल कर मैच को अंतिम दिन तक खींच कर ले जाना होगा. भारत को 250 रनों से ज्यादा की लीड लेकर न्यूजीलैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित करना चाहिए. मैदान पर बारिश होने की वजह से पिच पर नमी हो सकती है जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है. न्यूजीलैंड के बैट्समैन इस तरह की पिच पर खेलने के अभ्यस्त हैं, इसलिए भारत को कल पहले सेशन तक बैटिंग जरूर करनी होगी. 

Next Article

Exit mobile version