लाइव अपडेट
टी ब्रेक
न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं.
न्यूजीलैंड 20 ओवर में 82/1
कप्तान लाथम के आउट होने के बाद विल यंग क्रीज पर आए हैं.
कुलदीप को मिली पहली सफलता
भारत की पूरी पारी 46 रन पर ढहने के बाद, न्यूजीलैंड का पहला विकेट 67 रन पर गिरा.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
टॉम लाथम 15 रन बनाकर आउट, न्यूजीलैंड 73/1
ड्वेन कॉन्वे का पचासा
17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 67/0
कीवी ओपनर्स की सधी शुरुआत
ड्वेन कॉन्वे 42 रन और टॉम लाथम 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
न्यूजीलैंड ने पार किया 50 का स्कोर
15 ओवर में 53/0
न्यूजीलैंड ने पार किया भारत का स्कोर
12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 48 रन
न्यूजीलैंड ने पार किया भारत का स्कोर
12.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 48 रन
न्यूजीलैंड- 12 ओवर्स में 44/0
भारत के 46 रन के कुल स्कोर से 2 रन पीछे न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड 10 ओवर में 36/0
बॉलिंग के लिए अश्विन को लाए रोहित
न्यूजीलैंड ने अपने किसी भी स्पिनर को नहीं उतारा था
न्यूजीलैंड 7 ओवर्स में 27/0
न्यूजीलैंड 6 ओवर के बाद 23/0
न्यूजीलैंड 5 ओवर में 22/0
ड्वेन कॉन्वे 16 और टॉम लाथम 6 रन के स्कोर के साथ बैटिंग कर रहे हैं.
न्यूजीलैंड 4 ओवर में 17/0
न्यूजीलैंड- 2 ओवर में 10/0
न्यूजालैंड की पारी शुरू
ड्वेन कान्वे और कप्तान लाथम क्रीज पर
भारत की पारी 46 रन पर समाप्त
कुलदीप 2 रन बनाकर आउट
कुलदीप और सिराज मैदान पर टिके, भारत 46/9
सिराज 10 गेंदों में 4 और कुलदीप 3 गेंद पर 1 रन
कुलदीप और सिराज मैदान पर टिके, भारत 46/9
सिराज 10 गेंदों में 4 और कुलदीप 3 गेंद पर 1 रन
भारत के 5 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए
कोहली, सरफराज, राहुल, जडेजा और अश्विन 0 के स्कोर पर आउट हो गए
मैट हेनरी और विलियम ओ राउरकी 4-4 विकेट निकाल चुके हैं
1 विकेट टिम साउदी ने लिया. साउदी ने रोहित को आउट किया था.
27 ओवर में भारत 9 विकेट पर 40 रन
मोहम्मद सिराज और कुलदीप भारत की आखिरी जोड़ी.
जसप्रीत बुमराह भी बैक टू पवेलियन, भारत 40/9
राउरकी की गेंद पर आउट हुए जसप्रीत मैट हेनरी को कैच थमा बैठे
बुमराह बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे
भारत की तबाह हुई पारी को संभालने के लिए अब टेलेंडर्स मैदान पर हैं.
ऋषभ की पारी का अंत, भारत 39/8
मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान लाथम को कैच थमाया.
राउरकी की गेंद पर ऋषभ का चौका: भारत 39/7
एकमात्र बल्लेबाज के रूप में ऋषभ मैदान पर डटे हुए हैं.
भारत का स्कोर 34 रन पर 7 विकेट
ऋषभ का साथ देने कुलदीप मैदान पर उतरे
अश्विन भी लौटे पैवेलियन
भारत की पारी में एक और चोट लगी. अश्विन मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स को कैच दे बैठे.
12.40 से दूसरा सेशन शुरू
ऋषभ का साथ देने आर. अश्विन मैदान पर
लंच तक भारत की आधे से ज्यादा टीम पवेलियन में वापस
भारत ने लंच तक 23.5 ओवर में 34 रन बनाए हैं और उसके 6 खिलाड़ी आउट हो चुके हैं.
भारत का छठवां विकेट गिरा
रवींद्र जडेजा भी बिना खाता खोले आउट
रवींद्र जडेजा उतरे ऋषभ का साथ देने
भारत की पारी में पांचवे विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा पिच पर आए.
भारत का स्कोर 33 पर 5 विकेट
के. एल. राहुल ऑन द क्रीज और ऑउट ऑफ द ग्राउंड
राहुल मैदान पर आए और 6 गेंदों में ही अपना विकेट फेंक कर चल दिए. राहुल अपना खाता भी नहीं खोल सके और राउरकी की गेंद पर ब्लंडेल को कैच दे बैठे.
भारत का स्कोर 31 रन पर 4 विकेट
यशस्वी का विकेट गिरने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाती जा रही है.
बारिश रुकी मैच शुरू, 31 के स्कोर पर यशस्वी आउट
बारिश के बाद मैच शुरू हुआ और यशस्वी के साथ ऋषभ ने पारी संभाली ही थी, कि 13 रन के निजी स्कोर पर यशस्वी एजाज पटेल को कैच दे बैठे. राउरकी की शॉर्ट गेंद पर यशस्वी चकमा खा गए.
10.32AM पर ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शुरू हुई बारिश अब तक नहीं रुकी है
आज दिन का खेल 9.15 बजे शुरू हुआ. मौसम की भविष्यवाणी के अनुरूप बारिश ने फिर अपना खेल दिखाया. लगभग सवा घंटे बीतने के बाद भी अब तक वर्षा नहीं रुकी है.
फिर पड़ा बारिश का खलल
राउरकी अपना तीसरा ओवर कर रहे थे, कि मैदान पर फिर बारिश होने लगी
भारत का स्कोर 12.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 13 रन
एक छोर पर खड़े यशस्वी के साथ देने के लिए ऋषभ पंत क्रीज पर उतरे.
ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर
तीन विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को संभालने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर उतरे हैं.
सरफराज खान भी आउट
भारत रोहित और विराट के विकेट से अभी संभला भी नहीं था कि सरफराज भी 0 के स्कोर पर आउट हो गए. सिर्फ 3 गेंद में ही मैट हेनरी की गेंद पर ड्वेन कॉन्वे को कैच दे बैठे.
विराट भी चलते बने, जीरो पर बने राउरकी के शिकार
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट इस मैच में भी नहीं चल पाए. विराट 0 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट हो गए. विराट ने 9 गेंदें खेलीं, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत को लगा पहला झटका
रोहित 2 रन बनाकर आउट, साउदी ने किया क्लीन बोल्ड. बड़े शॉट के लिए जाना चाहते थे. अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए.