20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 2nd ODI: हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से पकड़ा शानदार कैच, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने गेंदबाजों के दम पर कीवी टीम को 108 रनों पर समेट दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाये. हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से कैच पकड़कर डेवोन कॉनवे को पवेलियन भेजा.

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 108 के स्कोर पर समेट दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाकर कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. इस बीच हार्दिक पांड्या ने एक शानदार कैच लपककर फैंस का दिल जीत लिया. पांड्या ने डेवोन कॉनवे को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने किया गेंदबाजी का फैसला

भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित किया. शमी ने पारी के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को शून्य पर आउट कर दिया. उसके बाद, शमी और मोहम्मद सिराज की जोड़ी ने कीवी बल्लेबाजों के ऊपर चढ़ाई करदी. छठे ओवर में, सिराज ने हेनरी निकोल्स का विकेट लिया और फिर शमी ने अगले ओवर में डेरिल मिशेल को आउट किया.

Also Read: VIDEO: पति हार्दिक पांड्या को आउट करार देने के फैसले पर भड़की वाइफ नताशा स्टानकोविक, अंपायर पर उठाये सवाल
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

न्यूजीलैंड का स्कोर 6.1 ओवर में 9/3 था. गेंदबाजी में बदलाव के बाद जब न्यूजीलैंड ने राहत की सांस लेने की सोंची तब हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने आक्रमण शुरू कर दिया. अपने पहले ही ओवर में, पांड्या ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे का लुभावना कैच एक हाथ से पकड़ लिया और उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस शानदार कैच का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हार्दिक पांड्या का वीडियो

शेयर करने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हार्दिक पांड्या ने जब कॉनवे को आउट किया तक, न्यूजीलैंड 9.4 ओवर में 15/4 पर पहुंच गया. अत्यधिक दबाव में, मेहमान टीम ने अगले ओवर में एक और विकेट खो दिया. शार्दुल ठाकुर ने कप्तान टॉम लेथम को 10.3 ओवर में आउट कर न्यूजीलैंड को 15/5 पर पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से कोई भी दो अंकों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका.

सैंटनर और फिलिप्सने की 47 रनों की साझेदारी

इसके बाद पिछले मैच के शतक जड़ने वाले माइकल ब्रेसवेल भी 22 रन बनाकर आउट हो गये. खतरनाक ग्लेन फिलिप्स (36 रन) और मिशेल सैंटनर (27 रन) ने सातवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी कर अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन आज दोनों में से कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाये और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 के स्कोर पर आउट हो गयी. सैंटनर हार्दिक की गेंद पर बोल्ड हुए और फिलिप्स को वाशिंगटन सुंदर ने आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें